करनाल: बुधवार को जिले के क्लब मार्किट में एक शख्स का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में भेज दिया.
ये शव क्लब मार्किट के नजदीक सड़क किनारे मिला. व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई हैं. फिलहाल पुलिस का अनुमान है कि व्यक्ति की मौत की वजह हत्या नहीं बल्कि गर्मी है. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.
तापमान कम होने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. आपको बताते चलें कि कल भी करनाल में संदिग्ध अवस्था दो व्यक्ति के शव अलग-अलग स्थानों पर पड़े मिले थे.