करनाल: सोमवार देर रात जिले के काछवा गांव में रहने वाले एक युवक की सड़क हादसे में मौत दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान अजय के रूप में हुई है जो शादी समारोह में आइसक्रीम के स्टॉल लगाया करता था. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात अजय किसी शादी से काम करके घर लौट रहा था तभी शामली से सीतामई रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उसे टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: पानीपत: बाइक सवार भाई-बहन नहर में गिरे, एक की मौत
इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. वहीं पोस्टमॉर्टम से पहले मृतक अजय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से डॉक्टरों ने शव परिजनों को सौंपने से इंकार कर दिया, जिससे परिजनों में काफी गुस्सा देखने को मिला और अस्पताल में परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक चालक की मौत
जांच अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि मृतक अजय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के चलते कोविड-19 के नियमों के मुताबिक मृतक का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अजय का अंतिम संस्कार नगर निगम कर्मचारियों की देखरेख में होगा.