ETV Bharat / state

हरियाणा में रावण की पोशाक को लेकर विवाद, कारीगरों ने तिरंगे के रंग में रंगा पुतला - घरौंडा रामलीला कमेटी करनाल

करनाल के घरौंडा में रावण दहन से पहले ही विवाद (controversy over ravan dress in gharaunda) हो गया. दरअसल कारीगरों ने रावण की पोशाक तिरंगे के रंग की बना दी.

controversy over ravan dress in gharaunda
controversy over ravan dress in gharaunda
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 4:05 PM IST

Updated : Oct 5, 2022, 4:15 PM IST

करनाल: देशभर में आज दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शाम के वक्त रावण दहन के साथ ये त्योहार संपन्न हो जाएगा. करनाल के घरौंडा में रावण दहन से पहले ही विवाद (controversy over ravan dress in gharaunda) हो गया. दरअसल कारीगरों ने रावण की पोशाक तिरंगे के रंग की बना दी. जिसको लेकर लोग भड़क गए और रावण दहन का विरोध करने लगे.

घरौंडा रामलीला कमेटी (karnal gharaunda ramlila committee) ने जो रावण का पुतला तैयार किया है. उसकी पोशाक तिरंगे के रंग की है. मतलब केसरिया, सफेद और हरा. जिसके बाद लोगों ने इस रावण के पुतले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और साथ ही विरोध भी दर्ज करवाया. विवाद सामने आते आयोजन समिति भी हरकत में आई और तिरंगे की पोशाक को बदलने का काम शुरू कर दिया गया.

dcontroversy over ravan dress in gharaunda
विवाद होने के बाद रावण के पुतले की पोशाक पर काला रंग लगाते कारीगर

ये भी पढ़ें- Dussehra 2022: अंबाला में आज जलेगा 125 फीट ऊंचा रावण, पुतले में 1 लाख ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल

रावण के पुतले पर सफेद रंग की जगह काला रंग किया जा रहा है. ताकि समय रहते इस रूप में सुधार हो और रावण के पुतले का दहन किया जा सके. इस मामले पर घरौंडा रामलीला कमेटी की तरफ से माफी मांगी गई है. उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि कहीं ना कहीं गलती तो हुई है. कारीगरों से भी और हमसे भी. उन्होंने कहा कि हम ये कतई नहीं चाहते ही तिरंगे का अपमान हो, इसलिए सफेद पट्टी की जगह काला रंग लगाया जा रहा है. ताकि किसी की भावनाएं आहत ना हों. तिरंगे के साथ हम सभ की भावनाएं जुड़ी हैं. उन्होंने इस गलती के लिए खेद जताया.

करनाल: देशभर में आज दशहरे का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. शाम के वक्त रावण दहन के साथ ये त्योहार संपन्न हो जाएगा. करनाल के घरौंडा में रावण दहन से पहले ही विवाद (controversy over ravan dress in gharaunda) हो गया. दरअसल कारीगरों ने रावण की पोशाक तिरंगे के रंग की बना दी. जिसको लेकर लोग भड़क गए और रावण दहन का विरोध करने लगे.

घरौंडा रामलीला कमेटी (karnal gharaunda ramlila committee) ने जो रावण का पुतला तैयार किया है. उसकी पोशाक तिरंगे के रंग की है. मतलब केसरिया, सफेद और हरा. जिसके बाद लोगों ने इस रावण के पुतले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और साथ ही विरोध भी दर्ज करवाया. विवाद सामने आते आयोजन समिति भी हरकत में आई और तिरंगे की पोशाक को बदलने का काम शुरू कर दिया गया.

dcontroversy over ravan dress in gharaunda
विवाद होने के बाद रावण के पुतले की पोशाक पर काला रंग लगाते कारीगर

ये भी पढ़ें- Dussehra 2022: अंबाला में आज जलेगा 125 फीट ऊंचा रावण, पुतले में 1 लाख ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल

रावण के पुतले पर सफेद रंग की जगह काला रंग किया जा रहा है. ताकि समय रहते इस रूप में सुधार हो और रावण के पुतले का दहन किया जा सके. इस मामले पर घरौंडा रामलीला कमेटी की तरफ से माफी मांगी गई है. उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि कहीं ना कहीं गलती तो हुई है. कारीगरों से भी और हमसे भी. उन्होंने कहा कि हम ये कतई नहीं चाहते ही तिरंगे का अपमान हो, इसलिए सफेद पट्टी की जगह काला रंग लगाया जा रहा है. ताकि किसी की भावनाएं आहत ना हों. तिरंगे के साथ हम सभ की भावनाएं जुड़ी हैं. उन्होंने इस गलती के लिए खेद जताया.

Last Updated : Oct 5, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.