करनाल: 9 विधानसभा वाली लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस बीच मुकाबला सीधा है. इस सीट पर संजय भाटिया के लिए खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खेवनहार बने हुए हैं. वहीं कुलदीप शर्मा पूर्व सीएम भूपेंद्र हु़ड्डा की नाव पर सवार हैं.
मौजूदा स्थिति
इस समय करनाल विधानसभा की 9 सीटों में से 8 पर बीजेपी के विधायक हैं और एक विधायक निर्दलीय हैं. कांग्रेस का कोई भी विधायक नहीं है. लेकिन बीजेपी के लिए भी मुकाबला कड़ा बना हुआ है. 3 महीने बाद सूबे में विधानसभा के चुनाव भी होने हैं.
जातिगत समीकरण
करनाल में ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. इस पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण ही सांसद चुने गए हैं. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने पंजाबी उम्मीदवार संजय भाटिया को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने ब्राह्मण उम्मीदवार कुलदीप शर्मा को टिकट दिया है. इस सीट को दोनों ही पार्टियों ने सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम हुड्डा के भरोसे छोड़ दिया है.
करनाल सीट की स्थिति
इस सीट पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रचार किया है. इनके अलावा दोनों पार्टियों का कोई बड़ा नेता प्रचार के लिए नहीं आया है. इस सीट पर कुलदीप शर्मा के पिता चिरंजी लाल चार बार सांसद रह चुके हैं.
बीजेपी से इस सीट पर सुषमा स्वराज ने 2 बार चुनाव लड़ा और हार गई. दोनों बार बार चिरंजी लाल ने इस सीट पर जीत हासिल की. संजय भाटिया यहां से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वे पानीपत में काफी सक्रिय रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां से कृष्ण कुमार अग्रवाल को टिकट दिया है, वहीं इनेलो से धर्मवीर पाढ़ा मैदान में हैं.