करनाल: सोमवार को करनाल पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार (bike thief arrested in karnal) किया है. तीनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 8 बाइक बरामद की है. पूछताछ में आरोपी कृष्ण ने थाना बुटाना एरिया से एक और थाना सदर करनाल एरिया से बाइक चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया. जिसके बाद आरोपी के कब्जे दो बाइक और बरामद की गई. आरेापी विवेक ने बाइक चोरी की 2 वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया.
जिसके बाद आरोपी के कब्जे से एक बाइक और बरामद की गई. आरोपी हैप्पी ने पूछताछ में थाना शहर एरिया से दो और थाना तरावडी एरिया से एक मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने बारे खुलासा किया. जिसके बाद आरोपी के कब्जे से दो मोटरसाइकिल और बरामद की गई. इस प्रकार तीनों आरोपियों के कब्जे से कुल आठ मोटरसाइकिल बरामद की गईं. मंगलवार को तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है.
जांच में पता चला है कि आरोपी हैप्पी के खिलाफ पहले भी चोरी का एक मामला दर्ज है और आरोपी कृष्ण के खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी के तीन मामले दर्ज हैं. जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं. आरोपी नशा पूर्ति व रुपये कमाने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी बिना पार्किंग के खड़ी बाइक को निशाना बनाते थे. इसके बाद आरोपी बाइक में पुरानी चाबी या डुप्लीकेट चाबी लगाकर लॉक खोलते और फिर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते.