ETV Bharat / state

कुलदीप शर्मा के लिए पूर्व सीएम हुड्डा ने मांगे वोट - karnal

सोनीपत से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने प्रचार के साथ ही कांग्रेस के अन्य प्रत्याशियों की भी मदद कर रहे हैं. बुधवार को उन्होंने करनाल में कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के लिए भी वोट मांगा.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस प्रत्याशी, सोनीपत
author img

By

Published : May 8, 2019, 5:29 PM IST

करनाल: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपना प्रचार तो कर ही रहे हैं, साथ ही उन्होंने बुधवार को कुलदीप शर्मा के लिए करनाल के अलग-अलग गांवों में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगा.भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 12 मई को 36 बिरादरी के लोग इकट्ठे होकर कुलदीप शर्मा के पक्ष में वोट करें.

क्लिक कर सुनें क्या कह रहे हैं पूर्व सीएम हुड्डा.

पूर्व सीएम हुड्डा ने पावटी, डिकाडला, हथवाला, आटा, जौरासी, बिहोली, करहंस, मच्छरौली, झटीपुर, पसीना, सिवा, डाहर, नौल्था, इसराना, परढाणा, अहर छिछडाना, अटावला, अदियाना, नारा, जौसी, कवि, मोर माजरा, गौली, सालवन, बल्ला, मूनक, गगसीना, स्टौंडी, बीजना, बिरचपुर, बड़ौता और घौघडीपुर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के लिए वोट मांगे.

हुड्डा ने कहा बीजेपी ने देश के किसान ,व्यापारी और मजदूरों को बर्बाद करके रख दिया है. किसान कर्जे में डूबा है, अब इस सरकार से पीछा छुड़वाने का वक्त है. तीन महीने बाद आपकी सरकार बनानी है. हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं.

करनाल: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपना प्रचार तो कर ही रहे हैं, साथ ही उन्होंने बुधवार को कुलदीप शर्मा के लिए करनाल के अलग-अलग गांवों में जनसभा को संबोधित कर वोट मांगा.भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि 12 मई को 36 बिरादरी के लोग इकट्ठे होकर कुलदीप शर्मा के पक्ष में वोट करें.

क्लिक कर सुनें क्या कह रहे हैं पूर्व सीएम हुड्डा.

पूर्व सीएम हुड्डा ने पावटी, डिकाडला, हथवाला, आटा, जौरासी, बिहोली, करहंस, मच्छरौली, झटीपुर, पसीना, सिवा, डाहर, नौल्था, इसराना, परढाणा, अहर छिछडाना, अटावला, अदियाना, नारा, जौसी, कवि, मोर माजरा, गौली, सालवन, बल्ला, मूनक, गगसीना, स्टौंडी, बीजना, बिरचपुर, बड़ौता और घौघडीपुर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के लिए वोट मांगे.

हुड्डा ने कहा बीजेपी ने देश के किसान ,व्यापारी और मजदूरों को बर्बाद करके रख दिया है. किसान कर्जे में डूबा है, अब इस सरकार से पीछा छुड़वाने का वक्त है. तीन महीने बाद आपकी सरकार बनानी है. हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं.

HAR                             KARNAL
REPORTER                 RAKESH KUMAR SHARMA

08_MAY_KARNAL_CONG_ROAD SHOW_2_FILES_SEND BY GOOGLE DRIVE


स्टोरी   -   प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भुपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किया कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के पक्ष में रोड शो, रोड शो के दौरान ग्रामीणों को किया सम्बोधित, भारी भीड को देख पूर्व सीएम भुपेन्द्र हुड्डा हुए गदगद, ग्रामीणों का कांग्रेस के प्रति जोश देख भुपेन्द्र हुडा ने कहा जोश को रखे बरकरार , 12 मई को 36 बिरादरी के लोग इक्ठ्ठा होकर कुलदीप के पक्ष में करे वोट। कुलदीप की जीत मेरी जीत होगी।

 एंकर  -   पूर्व सी.एम. ने  पावटी, डिकाडला, हथवाला, आटा, जौरासी, बिहोली, करहंस, मच्छरौली, झटीपुर, पसीना, सिवा, डाहर, नौल्था, इसराना, परढाणा, अहर छिछडाना, अटावला, अदियाना, नारा, जौसी, कवि, मोर माजरा, गौली, सालवन, बल्ला, मूनक, गगसीना, स्टौंडी, बीजना, बिरचपुर, बड़ौता  व घौघडीपुर में रोड शो कर कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के लिए वोट मांगे। रोड शो को 5 बजे के करीब घौघडीपुर गांव में पहुंचना था लेकिन लोगो के कई गांवो में भारी जोश और भीड़ के कारण करनाल के अंतिम गावों में रोड शो काफी देरी से पहुंचा।

वीओ  -   अपने सम्बोधन में हुड्डा ने कहा बीजेपी ने देश के किसान,व्यापारी व मजदूरों को बर्बाद करके रख दिया है। किसान कर्जे में डुबा है,अब इस सरकार से पीछा छुडवाने का वक्त है। तीन महीने बाद थाहरी सरकार बनानी है। हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ किया ही नहीं, इसलिए उपलब्धियां कैसे गिनवाएं। कांग्रेस के समय में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज बना, सडक़ें बनीं, हर टेल तक पानी पहुंचा, किसान को धान का इतना दाम मिलता था कि किसान नारे लगाते थे हुड्डा तेरे राज मै जीरी गई जहाज मै। अब हालात ऐसे हैं कि खासकर चावल उद्योग इतनी मंदी में है कि आए दिन राइस मिल बंद हो रहे हैं और किसान को फसल का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा। 

स्पीच बाईट   -  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा 


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.