करनालः प्रदेश में आंगनवाड़ी कर्मचारियों का प्रदर्शन बुधवार को 19वें दिन भी जारी रहा. काली चुनी लेकर रोष प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों ने करनाल अस्पताल चौक पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदेश के आंगनवाड़ी कर्मचारियों का कुशल व अर्ध कुशल के नोटिफिकेशन को लेकर सरकार के साथ 2018 मे समझौता हुआ था. जो कि सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा. जिसको लेकर कर्मचारी द्वारा पिछली 8 तारीख से पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन हड़ताल लगातार जारी है.
फूंका गया सीएम का पुतला
बुधवार को आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने करनाल लघुसचिवालय से अस्पताल चौक तक प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीएम खट्टर के खिलाफ नारेबाजी की.
उग्र रूप ले सकता है आंदोलन!
आंगनबाड़ी कर्मचारी जिला अध्यक्ष रूपा राणा ने बताया कि 2018 में सरकार के साथ हमारा मांगो को लेकर समझौता हुआ था. जिसमें अभी तक सरकार द्वारा कुशल व अर्ध कुशल का नोटिफिकेशन नही दिया गया है. ये मांग हमारी काफी लंम्बे समय से चली आ रही है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी तो ये प्रदर्शन उग्र रूप भी ले सकता है.