करनाल: नेशनल हाईवे पर मधुबन के पास सोमवार को एक भीषण हादसा हो गया. यहां एक एंबुलेंस जो मरीज को लेकर अस्पताल की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में खड़ी टवेरा गाड़ी से जा भिड़ी. इस जोरदार टक्कर में एंबुलेंस में ले जाए जा रहे मरीज और चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एंबुलेंस में सवार मरीज के परिजन भी घायल हो गए.
दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर एक टवेरा गाड़ी टायर पंचर होने की वजह से साइड पर खड़ी थी. तभी पानीपत से आ रही एक मरीज को लेकर आ रही एंबुलेंस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चालक सहित मरीज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा मरीज के साथ में आए तीन लोग भी घायल हो गए.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर कल्पना चावला अस्पताल भेजा गया. वहीं घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़िए: खरखौदा:तीन पेटी अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार
एंबुलेंस ड्राइवर की लापरवाही के चलते हादसा
मृतक के बेटे साहिल ने बताया कि उनके पिता बीमार थे, उन्हें दिखाने के लिए वो पानीपत से करनाल आ रहे थे. साहिल ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब एंबुलेंस मधुबन चौक से पार होने के बाद ड्राइवर की लापरवाही के चलते आगे खड़ी पंचर हुई तवेरा गाड़ी से भिड़ गई. हादसा बहुत ही जबरदस्त था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए.