करनाल: बीते दिनों पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश सुनील उर्फ खीरा को छुड़ाने वाला मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ गीठा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
करनाल पुलिस सीआईए वन शाखा ने गुप्त सूचना के आधार पर करनाल के चिड़ाव मोड से अभिषेक उर्फ गीठा को एक देसी अवैध पिस्तौल 32 बोर और दो जिंदा रोंद के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी को 6 नवंबर को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई ने कबूला सोनू शाह हत्याकांड, एक और आरोपी शूटर मनजीत दिल्ली में गिरफ्तार
रिमांड के दौरान आरोपी से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई जो उसने थाना नारायणगढ़ जिला अंबाला के क्षेत्र से पिस्तौल के बल पर लूटी थी और साथ ही उससे भैंसवाल (सोनीपत) से एक कार बरामद की गई जो उसने बदमाश सुनील उर्फ खीरा को छुड़वाने वाली वारदात में इस्तेमाल की थी. 7 नवंबर को आरोपी अभिषेक उर्फ गिठा को रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है.