ETV Bharat / state

हरियाणा के अस्थाई स्कूलों को राहत, 20 हजार छात्र दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षा, जल्द खोला जाएगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल - BOARD EXAMS IN HARYANA

Board Exams In Haryana: हरियाणा में अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार छात्र बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे.

Board Exams In Haryana
Board Exams In Haryana (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 4, 2025, 12:23 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 12:31 PM IST

पंचकूला: हरियाणा में अब अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 31 मार्च 2007 से पहले संचालित अस्थाई और अनुमति प्राप्त स्कूलों (जिन्हें पिछले सत्र में अस्थाई संबद्धता प्रदान की गई थी) की सूची हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेज दी है. इसके अलावा संबद्धता शुल्क भरवाने और 10वीं व 12वीं के छात्रों के नामांकन के लिए पोर्टल खोलने का निर्देश भी दिया है.

स्वीकृति पत्र की देनी होगी कॉपी: अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को एफीलिएशन फॉर्म के साथ सेशन 2023-24 की अस्थायी संबद्धता व 31 मार्च 2007 से पहले की अस्थाई मान्यता या स्वीकृति पत्र की कॉपी भी देनी होगी. सरकार के फैसले से इस प्रकार के स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे करीब डेढ़ लाख बच्चों के भविष्य की चिंता दूर हो गई है.

फरवरी में शुरू होगी परीक्षा: निजी स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होने वाली हैं. इससे पहले सरकार का ये फैसला सभी छात्रों व अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है. प्रदेश के 20000 छात्र अब एक चित्त होकर पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे.

जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया आदेश: शिक्षा निदेशालय ने 6 दिसंबर 2024 को ही प्रदेश के इन स्कूलों को सत्र 2024-25 का एक्सटेंशन लेटर जारी करते समय जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश दिया था. इस आदेश में स्पष्ट किया गया था कि ये स्कूल आगामी सत्र 2025-26 में स्थाई मान्यता लिए बिना बच्चों का दाखिला नहीं करेंगे. इन स्कूलों से शपथ पत्र लेकर रिपोर्ट शिक्षा मुख्यालय पंचकूला को भेजे जाने बारे भी निर्देशित किया गया था.

ये भी पढ़ें- कैथल डीसी के आदेश के बाद पहले ही दिन दर्जनों कर्मचारियों ने तोड़ा नियम, बिना हेलमेट के पहुंचे कार्यालय - WITHOUT HELMET NO ENTRY IN KAITHAL

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, UT प्रशासन ने दिए 40 करोड़, जल्द मिल सकता है वेतन - MUNICIPAL CORPORATION CHANDIGARH

हरियाणा के अस्थाई स्कूलों को राहत, 20 हजार छात्र दे सकेंगे बोर्ड की परीक्षा, जल्द खोला जाएगा रजिस्ट्रेशन पोर्टल

पंचकूला: हरियाणा में अब अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के 20 हजार छात्र 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे. स्कूल शिक्षा निदेशालय ने 31 मार्च 2007 से पहले संचालित अस्थाई और अनुमति प्राप्त स्कूलों (जिन्हें पिछले सत्र में अस्थाई संबद्धता प्रदान की गई थी) की सूची हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेज दी है. इसके अलावा संबद्धता शुल्क भरवाने और 10वीं व 12वीं के छात्रों के नामांकन के लिए पोर्टल खोलने का निर्देश भी दिया है.

स्वीकृति पत्र की देनी होगी कॉपी: अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को एफीलिएशन फॉर्म के साथ सेशन 2023-24 की अस्थायी संबद्धता व 31 मार्च 2007 से पहले की अस्थाई मान्यता या स्वीकृति पत्र की कॉपी भी देनी होगी. सरकार के फैसले से इस प्रकार के स्कूलों में शिक्षा हासिल कर रहे करीब डेढ़ लाख बच्चों के भविष्य की चिंता दूर हो गई है.

फरवरी में शुरू होगी परीक्षा: निजी स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी 2025 में शुरू होने वाली हैं. इससे पहले सरकार का ये फैसला सभी छात्रों व अभिभावकों के लिए बड़ी राहत है. प्रदेश के 20000 छात्र अब एक चित्त होकर पढ़ाई पर फोकस कर सकेंगे.

जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया आदेश: शिक्षा निदेशालय ने 6 दिसंबर 2024 को ही प्रदेश के इन स्कूलों को सत्र 2024-25 का एक्सटेंशन लेटर जारी करते समय जिला शिक्षा अधिकारियों को लिखित आदेश दिया था. इस आदेश में स्पष्ट किया गया था कि ये स्कूल आगामी सत्र 2025-26 में स्थाई मान्यता लिए बिना बच्चों का दाखिला नहीं करेंगे. इन स्कूलों से शपथ पत्र लेकर रिपोर्ट शिक्षा मुख्यालय पंचकूला को भेजे जाने बारे भी निर्देशित किया गया था.

ये भी पढ़ें- कैथल डीसी के आदेश के बाद पहले ही दिन दर्जनों कर्मचारियों ने तोड़ा नियम, बिना हेलमेट के पहुंचे कार्यालय - WITHOUT HELMET NO ENTRY IN KAITHAL

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ नगर निगम के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, UT प्रशासन ने दिए 40 करोड़, जल्द मिल सकता है वेतन - MUNICIPAL CORPORATION CHANDIGARH

Last Updated : Jan 4, 2025, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.