करनाल: शनिवार को इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला करनाल पहुंचे और उन्होंने सरकार को जमकर घेरा. अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में एक लुटेरों का गिरोह चल रहा है ना कि सरकार. ये गिरोह किसानों को लूटने में लगा हुआ है.
लाठीचार्ज को लेकर इनेलो करेगी बैठक
किसानों पर हुए लाठीचार्ज पर अभय चोटाला ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में माहौल खराब कर रही है. अपने घोटालों को दबाने के लिए नए-नए हथकंडे सरकार की तरफ से अपनाए जा रहे हैं. किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हम कल एक पार्टी की मीटिंग करेंगे और आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
'धान की घोटाले की सीबीआई जांच होनी चाहिए'
उन्होंने कहा कि जबसे सरकार बनी है तभी से केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर किसान को कमजोर कर रही है. कोविड खत्म होने के बाद धान घोटाले को लेकर हमारी पार्टी हाई कोर्ट जाएगी और इस मामले के लिए हाई कोर्ट में सीबीआई जांच की मांग करेगी.
गैंगरेप मामले पर ये बोले अभय चौटाला
अभय चौटाला ने करनाल हाई प्रोफाइल गैंग रेप मामले में महिला का पक्ष लेते हुए मुख्यमंत्री पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि कहा विधानसभा में खट्टर सरकार को इसका जवाब देना होगा कि अपने ही विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं का किस प्रकार से शोषण हो रहा है. जिसमें आरोपियों को बचाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है.
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के छात्रों के पास नहीं है ऑनलाइन शिक्षा का साधन, कैसे होगी इनकी पढ़ाई?