करनाल: सरकार बेटियों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ-सात अब सरकार ने बेटियों के लिए एक और नई योजना आपकी बेटी हमारी बेटी की शुरुआत की है. जिसके तहत तीसरी बेटी पैदा होने पर सरकार ने 21 हजार रुपये एलआईसी पॉलिसी में निवेश किए है, जो बेटी के 18 साल के होने पर उसे उसका लाभ मिल जाएगा.
बता दें कि करनाल में आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के तहत लगभग तीन हजार बेटियों का रिस्ट्रिक्शन हुआ. जिन्हें जल्द ही सरकार की ओर लाभ मिलेगा, यह जानकारी जिला बाल कल्याण अधिकारी राजबाला ने मीडिया को दी. उन्होंने पंचायत भवन में बेटियों की माता को प्रमाण पत्र सौंपा. प्रेदश सरकार लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए काफी प्रयास कर रही है. जिसके लिए मुख्यमंत्री ने हरियाणा में तीसरी बेटी होने पर भी माता-पिता को लाभ दिए जाने की योजना की शुरुआत की है.
इस योजना के तहत तीसरी बेटी पैदा होने पर उसके नाम 21 हजार की पॉलिसी की जाएगी, जिसका लाभ बेटी के 18 साल होने पर उसको मिलेगा. इस योजना के तहत पंचायत भवन में डेढ़ सौ बेटियों को इस स्कीम का लाभ दिया गया. जिसका लाभ लड़की 18 साल की होने पर अपनी पढ़ाई में ले सकते हैं. जिला बाल कल्याण अधिकारी राजबाला ने बताया कि हरियाणा में लिंगानुपात में करनाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है. जिसका अनुपात एक हजार लड़कों के पीछे 934 लड़कियों का है. इस अनुपात को बढ़ाने में यह योजना काफी कारगर सिद्ध होगी.