ETV Bharat / state

पिता के लिए इंजीनियर बेटे ने लगाया ऐसा जुगाड़, पल्सर के इंजन से बना दी 2 सीटर कार - 2 सीटर कार

करनाल के सन्नी मान ने अपने पिता रणवीर सिंह के सपनों को पूरा करने के लिए कंपनी की नौकरी छोड़कर एक नया आविष्कार किया है. सन्नी ने घर पर ही खुद के एक्सपेरिमेंट्स शुरू कर 2 सीटर कार का निर्माण किया है.

परिवार के साथ सन्नी
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 10:35 PM IST

करनालः सन्नी द्वारा बनाई गई ये कार दिखने में भले ही उतनी खास ना हो, लेकिन इसकी खासियत आपको कार खरीदने पर मजबूर कर देगी.

अपने पिता के लिए नौकरी छोड़ बेटे ने बनाई कार, देखें वीडियो

ये है कार की खासियतः

  • आम कारों में 1200 सीसी का इंजन लगा होता है.
  • इस कार में पल्सर बाइक का 180 सीसी का इंजन फिट किया गया है.
  • आम तौर पर नॉर्मल कार की एवरेज 12 से 15 प्रति किलोमीटर होती है.
  • इस कार की एवरेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर है.
  • मतलब आपको कार में बाइक की एवरेज का मजा मिलेगा.
  • इस कार को बनाने में महज 75 हजार रुपये की लागत आई है.

सन्नी बताते हैं कि कार बनाने का मुख्य उद्देश्य पिता के सपनों को पूरा करने के साथ-साथ भारत में भी 2 सीटर कार उपलब्ध करवाना था. सन्नी ने बताया कि भारत में 2 सीटर कारें विदेशी कंपनियों की होती हैं. जो इतनी महंगी हैं कि मिडिल क्लास लोग उन्हें खरीद ही नहीं पाते. जिसे देखते हुए सन्नी ने इस कार का निर्माण किया है.

सन्नी ने बल्ला के एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं के बाद ITI करनाल में मैकेनिकल डिप्लोमा किया है. अपने बेटे सन्नी की इस उपलब्धि पर मां सीमा और स्कूल के अध्यापकों को भी उस पर गर्व है.

करनालः सन्नी द्वारा बनाई गई ये कार दिखने में भले ही उतनी खास ना हो, लेकिन इसकी खासियत आपको कार खरीदने पर मजबूर कर देगी.

अपने पिता के लिए नौकरी छोड़ बेटे ने बनाई कार, देखें वीडियो

ये है कार की खासियतः

  • आम कारों में 1200 सीसी का इंजन लगा होता है.
  • इस कार में पल्सर बाइक का 180 सीसी का इंजन फिट किया गया है.
  • आम तौर पर नॉर्मल कार की एवरेज 12 से 15 प्रति किलोमीटर होती है.
  • इस कार की एवरेज 34 किलोमीटर प्रति लीटर है.
  • मतलब आपको कार में बाइक की एवरेज का मजा मिलेगा.
  • इस कार को बनाने में महज 75 हजार रुपये की लागत आई है.

सन्नी बताते हैं कि कार बनाने का मुख्य उद्देश्य पिता के सपनों को पूरा करने के साथ-साथ भारत में भी 2 सीटर कार उपलब्ध करवाना था. सन्नी ने बताया कि भारत में 2 सीटर कारें विदेशी कंपनियों की होती हैं. जो इतनी महंगी हैं कि मिडिल क्लास लोग उन्हें खरीद ही नहीं पाते. जिसे देखते हुए सन्नी ने इस कार का निर्माण किया है.

सन्नी ने बल्ला के एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 12वीं के बाद ITI करनाल में मैकेनिकल डिप्लोमा किया है. अपने बेटे सन्नी की इस उपलब्धि पर मां सीमा और स्कूल के अध्यापकों को भी उस पर गर्व है.

HAR              KARNAL
REPORTER  RAKESH KUMAR SHARMA

HR_KRL_CAR_3_FILES_10001_FEED SEND BY WE TRANSFER 

स्पेशल स्टोरी  - पिता चाहते थे कि बेटा बने इंजीनियर, बेटे ने कम्पनी की नोकरी छोड़ बना डाली एक लीटर में 34 किलोमीटर चलने वाली टू सीटर किफायती कार,कार में म्यूजिक सिस्टम सहित सारे फीचर उपलब्ध ,पिता का किया सपना पूरा ।

एंकर   -  करनाल के गांव बला के सनी मान के पिता रणवीर सिंह के सपने को पूरा करने के लिए कंपनी की नौकरी छोड़कर खुद का एक्सपेरिमेंट शुरू कर दिया । सितंबर 2018 में प्रयोग शुरू कर मार्च के अंत तक सनी ने 2 सीटर कार का निर्माण कर दिया कार को बनाने में जहां 75 हजार की लागत आई है  वहीं सनी ने इसके लिए दिन-रात मेहनत की । कार के अंदर पल्सर 180cc बाइक का इंजन फिट किया गया है जो कि 1 लीटर के करीब 34 किलोमीटर की माइलेज देगी वही कार को फर्नार लुक दी गई है जो कि युवाओं के लिए सबसे ज्यादा पसंद है । सनी का कार बनाने का मुख्य उद्देश्य पिता के सपने को पूरा करने के साथ-साथ भारत में भी 2 सीटर कार उपलब्ध करवाना था इसलिए उसने कार का निर्माण शुरू किया था । 

 बता दें कि सनी ने बल्ला के एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं की है वहीं इसके बाद आईटीआई करनाल में मैकेनिकल का डिप्लोमा भी किया है सीमा ने बताया कि उसकी बनाई हुई कार में ड्रेस कोड में रिवर्स गियर इंटीरियर लाइट म्यूजिक सिस्टम गाड़ी की सभी एलईडी लाइट 2 सीटर के इलावा सम्मान के लिए अलग केबिन जिसमें समान रखने की सुविधा है । इंजन को ठंडा करने के लिए इंजन के पास लगा है 5 लीटर फ्यूल टैंक । स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है ।कुलिंग फैन,सर्विस खर्च 1 हजार रुपये  आएगा ।

वीओ -  सनी वहां ने बताया कि भारत में वैसे तो 2 सीटर कार मिलती ही नहीं लेकिन जो विदेशी कंपनी की कारें हैं वह इतनी महंगी है कि मध्य वर्ग के लोग उन्हें खरीद ही नहीं पाते हैं । सनी ने कहा कि उसने मध्य वर्ग को देखते हुए कार का निर्माण किया है । सन्नी की माँ ने बताया कि सन्नी को बचपन से ही कर खिलौनों से खेलने का बड़ा शोंक था ।जब वो कार से खेलता था तो मैं अक्सर कहती थी कि तू बड़ा हो के कुछ न कुछ जरूर बनेगा । 

बाईट - सन्नी कार मेकर
बाईट - सन्नी की माता
बाईट - सन्नी के स्कूल के अध्यापक 

3 items
HR_KRL_CAR_BYTE_1 & 2_10001.wmv
33.8 MB
HR_KRL_CAR_SHOT_4_10001..wmv
37.1 MB
HR_KRL_CAR_SUNNY_3_10001.wmv
35.7 MB
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.