ETV Bharat / state

हरियाणा में लगातार क्यों आ रहे भूकंप के झटके, मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट ? - WHY EARTHQUAKE COMING IN HARYANA

हरियाणा में पिछले दिनों भूकंप के झटके आए.इससे पहले भी कई बार भूकंप आ चुका है. क्या हरियाणा पर बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है.

Earthquakes are Coming again and again in Haryana know what experts say Complete Explainer
डेंजर जोन में हरियाणा ! (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 29, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Dec 30, 2024, 4:58 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत में 26 दिसंबर को 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं था, जब हरियाणा में भूकंप के झटके लगे हो. इससे पहले भी कई बार हरियाणा में लगातार अलग-अलग शहरों में भूकंप के झटके आते रहे हैं. हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या हरियाणा पर कोई बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है. क्या फ्यूचर में किसी बड़े ख़तरे की ये आहट भर है. आगे जानिए कि इस पर एक्सपर्ट ओपिनियन क्या है और भूकंप आने के पीछे आखिर क्या वजह है और अगर भूकंप आता है तो आप कैसे खुद को और अपने परिजनों को इस बड़े ख़तरे से महफूज़ रख सकते हैं.

24 घंटे में सोनीपत में दो बार भूकंप : 26 दिसंबर को हरियाणा में यूं तो सब सामान्य रहा लेकिन अचानक ख़बर आई कि सोनीपत में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया है. हालांकि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही लेकिन जो बड़ी बात थी, वो ये कि 24 घंटे में ये भूकंप का दूसरा झटका था. भूकंप का केंद्र सोनीपत के पहलादपुर किडोली में स्टेडियम के नजदीक था. इससे पहले 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया था. सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में इसका केंद्र था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 थी. वहीं इसका असर रोहतक, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम तक महसूस किया गया. 24 घंटे में दो बार भूकंंप के झटकों से हालांकि सोनीपत में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ये शहर के लोगों के लिए चिंता बढ़ाने की बात जरूर है.

हरियाणा में पिछले दो सालों में कब-कब आया भूकंप ?

  • 12 नवंबर 2024 को रोहतक और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 थी.
  • 11 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ में भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए थे. भूकंप का केंद्र तब पाकिस्तान था.
  • 25 जुलाई 2024 को फरीदाबाद में एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 थी.
  • 15 जून 2024 को झज्जर में भूकंप के झटके आए. भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 आंकी गई थी.
  • 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान में आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
  • 26 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजे सोनीपत में धरती डोली थी. उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई थी.
  • 4 नवंबर 2023 को नेपाल में आए भूकंप के झटके हरियाणा के लोगों ने भी महसूस किए थे. तब गुरुग्राम समेत हरियाणा में कई जगहों पर धरती कांपी थी.
  • 3 अक्टूबर 2023 को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया था. सोनीपत, जींद, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह और चंडीगढ़ में झटके महसूस किए गए थे. सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था.
  • 1 सितंबर 2023 को झज्जर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई थी.
  • 24 जून 2023 को हरियाणा समेत उत्तर भारत में 3.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा था.
  • 28 मई 2023 को भी अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके हरियाणा में भी महसूस किए गए थे.

हरियाणा में कहां- कहां भूकंप का ख़तरा ? : हरियाणा में अगर भूकंप के ख़तरे की बात करें तो प्रदेश के 12 जिले संवेदनशील जिलों की सूची में आते हैं. जोन- 4 में आने वाले जिले संवेदनशील माने जाते हैं, जबकि जोन-3 कम प्रभावित क्षेत्र और जोन-2 को बेहद कम भूकंप की संभावना वाला क्षेत्र माना जाता है.

जोन-4 में आने वाले जिले :

  • रोहतक
  • महेंद्रगढ़
  • पंचकूला
  • करनाल
  • अंबाला
  • सोनीपत
  • पानीपत
  • झज्जर
  • गुरुग्राम (गुड़गांव)
  • फरीदाबाद
  • नूंह (मेवात)
  • पलवल

जोन-3 में आने वाले जिले :

  • कुरुक्षेत्र
  • कैथल
  • जींद
  • भिवानी
  • हिसार

जोन 2 वाले जिले :

  • सिरसा
  • फतेहाबाद (कुछ क्षेत्र)
Earthquakes are Coming again and again in Haryana know what experts say Complete Explainer
हरियाणा में कहां-कहां ख़तरा ? (Etv Bharat)

भूकंप कैसे आता है ? : आपको बता दें कि धरती की सतह टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स जब आपस में एक-दूसरे से टकराती है तो धरती के नीचे से ऊर्जा निकलकर बाहर आने का रास्ता ढूंढती है और इसके चलते धरती हिलती है और लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते हैं. अगर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा होगी तो भूकंप से भारी तबाही हो सकती है.

Earthquakes are Coming again and again in Haryana know what experts say Complete Explainer
क्यों बार-बार आता है भूकंप ? (Etv Bharat)

हरियाणा में बार-बार क्यों आता है भूकंप : जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है जिसमें प्लेट मूवमेंट्स के बाद कंपन पैदा होता है. इसी से भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

हरियाणा की कॉलोनियों में ख़तरा : हरियाणा में अगर बड़ा भूकंप आता है तो शहरों की कॉलोनियों में ज्यादा ख़तरा है क्योंकि यहां कॉलोनियां काफी संकरी है. ऐसे में बड़ा भूकंप आने की सूरत में जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, वहीं तत्काल मदद पहुंचाना भी आसान नहीं रहेगा.

भूकंप पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट ? : भूकंप के बारे में हमने एक्सपर्ट ओपिनियन भी लिया. चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के ज्योग्राफिक डिपार्मेंट के प्रोफेसर गौरव क़ल्होत्रा से ईटीवी भारत ने ख़ास बातचीत की. उन्होंने हिमालय पर्वत में हो रहे बदलावों की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि हर साल माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ती जा रही है. इसका साफ मतलब है कि धरती के नीचे प्लेट्स का मूवमेंट हो रहा है. धरती के नीचे जब एनर्जी जमा हो रही है, वही एनर्जी भूकंप के तौर पर सामने आ रही है. अगर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं है तो बड़ा ख़तरा नहीं है, लेकिन अगर ज्यादा तीव्रता का भूकंप आएगा तो बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर भूकंप के दौरान छत पर लगा पंखा हिलता हुआ दिखे तो इसका मतलब ये है कि आपको फौरन घर से बाहर निकल जाना चाहिए. वर्ना आपकी जान को बड़ा ख़तरा हो सकता है. हालांकि अब तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटकों का रिक्टर स्केल पर पैमाना 4 से 5 के बीच ही रहा है, अगर ये 7 से ज्यादा होगा तो काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.

हरियाणा में भूकंप पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट (Etv Bharat)

भूकंप से बचने के लिए क्या करें ? :

  • अगर ज़रा सा भी मौका है तो फौरन घर से बाहर निकल जाएं.
  • हाईराइज बिल्डिंग में हैं तो फौरन घर से बाहर निकलने की कोशिश करें.
  • लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों से नीचे उतरें क्योंकि लिफ्ट में फंस सकते हैं.
  • भूकंप के झटके रुकने पर ही घर के अंदर जाएं.
  • बिल्डिंग, पेड़, तार से दूरी बनाकर रखें जिससे जान का ख़तरा ना हो.
  • भूकंप के तेज़ झटके हैं तो घर में मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं.
  • फर्नीचर के नीचे कवर लेने के बाद सिर पर हाथ रख लें.
  • भूकंप के दौरान ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को तत्काल रोकें.
  • घर में बिजली के स्विच या मेन कनेक्शन को बंद कर दें.
  • गैस का इस्तेमाल कर रहें हो तो फौरन बंद करें.
Earthquakes are Coming again and again in Haryana know what experts say Complete Explainer
भूकंप आने पर क्या करें ? (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे, बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी

ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत

चंडीगढ़ : हरियाणा के सोनीपत में 26 दिसंबर को 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं था, जब हरियाणा में भूकंप के झटके लगे हो. इससे पहले भी कई बार हरियाणा में लगातार अलग-अलग शहरों में भूकंप के झटके आते रहे हैं. हालांकि जानमाल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या हरियाणा पर कोई बड़ा ख़तरा मंडरा रहा है. क्या फ्यूचर में किसी बड़े ख़तरे की ये आहट भर है. आगे जानिए कि इस पर एक्सपर्ट ओपिनियन क्या है और भूकंप आने के पीछे आखिर क्या वजह है और अगर भूकंप आता है तो आप कैसे खुद को और अपने परिजनों को इस बड़े ख़तरे से महफूज़ रख सकते हैं.

24 घंटे में सोनीपत में दो बार भूकंप : 26 दिसंबर को हरियाणा में यूं तो सब सामान्य रहा लेकिन अचानक ख़बर आई कि सोनीपत में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर भूकंप आया है. हालांकि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.6 रही लेकिन जो बड़ी बात थी, वो ये कि 24 घंटे में ये भूकंप का दूसरा झटका था. भूकंप का केंद्र सोनीपत के पहलादपुर किडोली में स्टेडियम के नजदीक था. इससे पहले 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप आया था. सोनीपत में खरखौदा के पास कुंडल गांव में 5 किलोमीटर गहराई में इसका केंद्र था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 थी. वहीं इसका असर रोहतक, पानीपत, झज्जर और गुरुग्राम तक महसूस किया गया. 24 घंटे में दो बार भूकंंप के झटकों से हालांकि सोनीपत में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ये शहर के लोगों के लिए चिंता बढ़ाने की बात जरूर है.

हरियाणा में पिछले दो सालों में कब-कब आया भूकंप ?

  • 12 नवंबर 2024 को रोहतक और उसके आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3 थी.
  • 11 सितंबर 2024 को चंडीगढ़ में भूकंप के हल्के झटके लोगों ने महसूस किए थे. भूकंप का केंद्र तब पाकिस्तान था.
  • 25 जुलाई 2024 को फरीदाबाद में एक घंटे में 2 बार भूकंप के झटके आए. रिक्टर स्केल पर दोनों बार भूकंप की तीव्रता 2.4 थी.
  • 15 जून 2024 को झज्जर में भूकंप के झटके आए. भूंकप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.3 आंकी गई थी.
  • 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान में आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
  • 26 नवंबर 2023 को सुबह 4 बजे सोनीपत में धरती डोली थी. उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.0 मापी गई थी.
  • 4 नवंबर 2023 को नेपाल में आए भूकंप के झटके हरियाणा के लोगों ने भी महसूस किए थे. तब गुरुग्राम समेत हरियाणा में कई जगहों पर धरती कांपी थी.
  • 3 अक्टूबर 2023 को एक ही दिन में दो बार भूकंप आया था. सोनीपत, जींद, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, नूंह और चंडीगढ़ में झटके महसूस किए गए थे. सोनीपत में 2.7 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था.
  • 1 सितंबर 2023 को झज्जर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप की तीव्रता 3.3 आंकी गई थी.
  • 24 जून 2023 को हरियाणा समेत उत्तर भारत में 3.2 की तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब भूकंप का केंद्र हरियाणा का रोहतक जिला रहा था.
  • 28 मई 2023 को भी अफगानिस्तान में आए भूकंप के झटके हरियाणा में भी महसूस किए गए थे.

हरियाणा में कहां- कहां भूकंप का ख़तरा ? : हरियाणा में अगर भूकंप के ख़तरे की बात करें तो प्रदेश के 12 जिले संवेदनशील जिलों की सूची में आते हैं. जोन- 4 में आने वाले जिले संवेदनशील माने जाते हैं, जबकि जोन-3 कम प्रभावित क्षेत्र और जोन-2 को बेहद कम भूकंप की संभावना वाला क्षेत्र माना जाता है.

जोन-4 में आने वाले जिले :

  • रोहतक
  • महेंद्रगढ़
  • पंचकूला
  • करनाल
  • अंबाला
  • सोनीपत
  • पानीपत
  • झज्जर
  • गुरुग्राम (गुड़गांव)
  • फरीदाबाद
  • नूंह (मेवात)
  • पलवल

जोन-3 में आने वाले जिले :

  • कुरुक्षेत्र
  • कैथल
  • जींद
  • भिवानी
  • हिसार

जोन 2 वाले जिले :

  • सिरसा
  • फतेहाबाद (कुछ क्षेत्र)
Earthquakes are Coming again and again in Haryana know what experts say Complete Explainer
हरियाणा में कहां-कहां ख़तरा ? (Etv Bharat)

भूकंप कैसे आता है ? : आपको बता दें कि धरती की सतह टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है. ये प्लेट्स जब आपस में एक-दूसरे से टकराती है तो धरती के नीचे से ऊर्जा निकलकर बाहर आने का रास्ता ढूंढती है और इसके चलते धरती हिलती है और लोगों को भूकंप के झटके महसूस होते हैं. अगर भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 से ज्यादा होगी तो भूकंप से भारी तबाही हो सकती है.

Earthquakes are Coming again and again in Haryana know what experts say Complete Explainer
क्यों बार-बार आता है भूकंप ? (Etv Bharat)

हरियाणा में बार-बार क्यों आता है भूकंप : जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के देहरादून से लेकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है जिसमें प्लेट मूवमेंट्स के बाद कंपन पैदा होता है. इसी से भूकंप के झटके महसूस होते हैं.

हरियाणा की कॉलोनियों में ख़तरा : हरियाणा में अगर बड़ा भूकंप आता है तो शहरों की कॉलोनियों में ज्यादा ख़तरा है क्योंकि यहां कॉलोनियां काफी संकरी है. ऐसे में बड़ा भूकंप आने की सूरत में जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, वहीं तत्काल मदद पहुंचाना भी आसान नहीं रहेगा.

भूकंप पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट ? : भूकंप के बारे में हमने एक्सपर्ट ओपिनियन भी लिया. चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के ज्योग्राफिक डिपार्मेंट के प्रोफेसर गौरव क़ल्होत्रा से ईटीवी भारत ने ख़ास बातचीत की. उन्होंने हिमालय पर्वत में हो रहे बदलावों की ओर इशारा किया. उन्होंने कहा कि हर साल माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई बढ़ती जा रही है. इसका साफ मतलब है कि धरती के नीचे प्लेट्स का मूवमेंट हो रहा है. धरती के नीचे जब एनर्जी जमा हो रही है, वही एनर्जी भूकंप के तौर पर सामने आ रही है. अगर रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं है तो बड़ा ख़तरा नहीं है, लेकिन अगर ज्यादा तीव्रता का भूकंप आएगा तो बड़ा नुकसान हो सकता है. अगर भूकंप के दौरान छत पर लगा पंखा हिलता हुआ दिखे तो इसका मतलब ये है कि आपको फौरन घर से बाहर निकल जाना चाहिए. वर्ना आपकी जान को बड़ा ख़तरा हो सकता है. हालांकि अब तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटकों का रिक्टर स्केल पर पैमाना 4 से 5 के बीच ही रहा है, अगर ये 7 से ज्यादा होगा तो काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है.

हरियाणा में भूकंप पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट (Etv Bharat)

भूकंप से बचने के लिए क्या करें ? :

  • अगर ज़रा सा भी मौका है तो फौरन घर से बाहर निकल जाएं.
  • हाईराइज बिल्डिंग में हैं तो फौरन घर से बाहर निकलने की कोशिश करें.
  • लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों से नीचे उतरें क्योंकि लिफ्ट में फंस सकते हैं.
  • भूकंप के झटके रुकने पर ही घर के अंदर जाएं.
  • बिल्डिंग, पेड़, तार से दूरी बनाकर रखें जिससे जान का ख़तरा ना हो.
  • भूकंप के तेज़ झटके हैं तो घर में मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाएं.
  • फर्नीचर के नीचे कवर लेने के बाद सिर पर हाथ रख लें.
  • भूकंप के दौरान ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को तत्काल रोकें.
  • घर में बिजली के स्विच या मेन कनेक्शन को बंद कर दें.
  • गैस का इस्तेमाल कर रहें हो तो फौरन बंद करें.
Earthquakes are Coming again and again in Haryana know what experts say Complete Explainer
भूकंप आने पर क्या करें ? (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा की सड़कों पर खुलेआम गुंडागर्दी , कैफे संचालक को लाठी-डंडों से पीटा, देखिए CCTV वीडियो

ये भी पढ़ें : हरियाणा में शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे, बारिश-ओलावृष्टि से किसानों के नुकसान की भरपाई भी सरकार करेगी

ये भी पढ़ें : 2025 में कैसा रहेगा आपका राशिफल, कौन सी राशि की चमकने वाली है किस्मत, किसको है सावधानी बरतने की जरूरत

Last Updated : Dec 30, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.