करनाल: करनाल के असंंध में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में दो कारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस हादस में तीन लोगों की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बता दें कि एसपी कैथल के पानीपत तबादले के बाद उनको रिसीव करने पुलिसकर्मी जा रहे थे. कैथल मार्ग पर शुक्रवार देर रात दो कारों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को तुरंत नगर के सामान्य अस्पताल लाया गया जंहा से उनको पानिप रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पानीपत पुलिस की गाड़ी एसपी कैथल शशांक सावन जिनका तबादला पानीपत हुआ था, उनको लेने जा रही थी.
तभी रात करीब 8 बजे कैथल मार्ग पर टक्कर हो गयी और कार सन्तुलन खोकर दूसरी कार में जा टकराई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पानीपत पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगबीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- बीरेंद्र सिंह बीजेपी से इस्तीफा देकर किसान आंदोलन को दें समर्थन: किसान नेता
पानीपत पुलिस की गाड़ी के चालक वेद प्रकाश ने बताया कि वे कैथल पानीपत ट्रांसफर हुए पुलिस अधिक्षक शशांक सावन को रिसीव करने कैथल जा रहे थे कि तभी गांव मर्दानहेड़ी के पास ये हादसा हो गया. दूसरी कार में सवार प्रयाग, स्वीनदास और कार्तिक नाम के युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि पानीपत पुलिस के सुमित और वेदप्रकाश घायल हो गए.