ETV Bharat / state

बाइक सवार 3 बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, लूट के बाद फरार - व्यापारी

करनाल में तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी को गोली मार कर उससे हजारों रुपये की नगदी लूट ली.

बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली,
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 2:19 AM IST

करनालः असंध के सालवन रोड पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी को गोली मार कर उससे हजारों रुपये की नगदी लूट ली. घायल व्यापारी को नगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां से उसे करनाल रैफर किया गया.

बाइक सवार 3 बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

पीड़ित के भाई मधुसूधन ने बताया कि उनकी सालवन रोड पर पशु खल की फैक्ट्री है. बीती देर शाम जब वो अपने भाई लव गोयल के साथ फैक्ट्री से घर के लिए बाइक से निकले तो उनके पीछे एक बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा करने लगे. तीनों बदमाशों ने उनसे बैग छिनने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लव गोयल के पेट को छूकर निकल गई.

इस दौरान जैसे ही बदमाशों ने दूसरी बार फायरिंग करने की कोशिश की तो व्यापारियों ने बैग नीचे गिरा दिया. बैग को देखकर बदमाश रुक गए और बैग उठाकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

करनालः असंध के सालवन रोड पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी को गोली मार कर उससे हजारों रुपये की नगदी लूट ली. घायल व्यापारी को नगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां से उसे करनाल रैफर किया गया.

बाइक सवार 3 बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

पीड़ित के भाई मधुसूधन ने बताया कि उनकी सालवन रोड पर पशु खल की फैक्ट्री है. बीती देर शाम जब वो अपने भाई लव गोयल के साथ फैक्ट्री से घर के लिए बाइक से निकले तो उनके पीछे एक बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा करने लगे. तीनों बदमाशों ने उनसे बैग छिनने की कोशिश करते हुए फायरिंग कर दी. जिसमें गोली लव गोयल के पेट को छूकर निकल गई.

इस दौरान जैसे ही बदमाशों ने दूसरी बार फायरिंग करने की कोशिश की तो व्यापारियों ने बैग नीचे गिरा दिया. बैग को देखकर बदमाश रुक गए और बैग उठाकर फरार हो गए. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


---------- Forwarded message ---------
From: sarbjeet singh <sarbzt@gmail.com>
Date: Sat, 29 Jun 2019, 22:18
Subject: असन्ध व्यापारी को गोली मारकर लूट
To: <bjishtu@gmail.com>


सर्बजीत 9896290262

व्यापारी को गोली मारकर लूट

तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

असन्ध 29 जून।
             नगर के सालवन मार्ग पर आज तीन बाइक सवार लुटेरों ने एक व्यापारी को गोली मार कर उससे हज़ारों रुपये की नगदी लूट ली। घायल व्यापारी को नगर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां से उसे करनाल रैफर करने की प्रक्रिया जारी थी।
        पीड़ित के भाई मधुसूधन ने बताया कि उनकी सालवन मार्ग पर पशु खल की फैक्ट्री है। आज देर शाम जब वह और उसका भाई लव गोयल(23) के साथ फैक्ट्री से घर के लिए बाइक से निकले तो उनके पीछे एक बाइक पर सवार तीन युवक उनका पीछा करने लगे। उनसे बैग छिनने की नीयत की से बदमाशों ने उनपर फायर कर दिया। गोली लव गोयल के पेट पर लगकर निकल गई। दूसरी बार फायर करने की नीयत से दोबारा जब बदमाशों ने पिस्तौल तानी तो व्यापारियों ने बैग नीचे गिरा दिया। बैग को देखकर बदमाश रुक गए और बैग उठाकर फरार हो गए।
      मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी दलबीर सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकेबंदी कर दी। समाचार लिखे जाने तक अस्पताल के बाहर व्यापारियों का जमावड़ा था और घायल व्यापारी को करनाल रैफर करने की तैयारी चल रही थी ।

Click 'Download images' to view images
@gmail.com
sent you some files
2 items, 98.7 MB in total ・ Will be deleted on 6 July, 2019

व्यपारी को गोली मार रु का बैग ले हुए नकाब पॉश फरार

Get your files
 
2 items
1080_30_4.97_Jun292019.mp4
52.3 MB
1080_30_5.44_Jun292019.mp4
46.4 MB

To make sure our emails arrive, please add noreply@wetransfer.com to your contacts.

About WeTransfer   ・   Help   ・   Legal   ・   Report this transfer as spam
                                                           
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.