करनाल: जिले में पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में 2 महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तीनों आरोपियों से 16 किलो 180 ग्राम गांजा भी मिला है.
करनाल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी रविशंकर कुमार से 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. महिला आरोपी से 5 किलो 240 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपी रविशंकर को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणवी गायक विकास को मिली जान से मारने की धमकी, 'हट जा ताऊ पाछे ने' गाने से हुए थे फेमस
पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिससे कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बार में भी जानकारी जुटाई जा सके.
ये भी पढ़ें: सो रही पत्नी की रजाई पर तेल डाल कर पति ने लगा दी आग, महिला की हालत गंभीर
आरोपी रविशंकर ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि यह गांजा आरोपी सतीश के लिए लाया था. सतीश द्वारा आगे महंगे दाम पर लोगों को सप्लाई करना था. जांच में यह भी खुलासा हुआ कि फरार आरोपी सतीश के खिलाफ पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज हैं. पुलिस आरोपी सतीश की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.