करनाल: देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू हो गई है. कोविड-19 की नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. अगर बात करनाल की करें तो यहां भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में सीएम सिटी से 284 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संदिग्ध कुल 2,79,158 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि इनमें से 2,60,311 की रिपोर्ट नेगिटिव आई है और 16,233 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.
ये भी पढ़िए: रेवाड़ी में कोरोना वैक्सीन लगवाने के 24 घंटे बाद ही अधेड़ व्यक्ति की मौत
उपायुक्त ने बताया कि जिले में अबतक कोरोना से 177 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि अभी जिले में 2,016 एक्टिव मामले हैं, जबकि 14040 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में गुरुवार को 284 नए कोरोना के केस मिले हैं, जबकि गुरुवार को 34 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.