करनाल: 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,चोरी के आरोप के बाद चल रहा था परेशान पुलिस मौके में पहुंच कर जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल भेज दिया गया पुलिस आगे की जांच कर रही है.
बता दे कि करनाल के बांसों गेट के रहने वाले 28 वर्षीय युवक ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया युवक टेंट की दुकान पर काम करता था. दुकान के मालिकों के द्वारा कुछ दिन पहले मृतक युवक पर चोरी का आरोप लगाया गया था ,जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और आज उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें: हिसार: गांजा तस्करी के मामले में तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मृतक की सिर्फ तीन बहने हैं जो कि शादीशुदा है और मृतक के मां बाप पहले से ही चल बसे हैं मृतक शादीशुदा था लेकिन परिवारिक झगड़े के कारण पत्नी 1 साल पहले उसको छोड़ कर अपने मायके चली गई है थी.
वही सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया युवक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई है. कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.