करनाल: जिले के लोगों के लिए काफी दिनों में एक सुखद समाचार मिला कि गुरुवार को कोरोना से पीड़ित 727 मरीज ठीक होकर घर गए. जिला में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक लिए गए 3,24,744 में से 2,92,796 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है. जबकि 620 लोग संक्रमित भी हुए.
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 31,147 पॉजिटिव केस सामने आए थे, जिनमें से 25,188 मरीज ठीक होकर घर चले गए. जिला का पॉजिटिविटी रेट 7.7 है और रिकवरी रेट 80.12 था, मृत्यु दर 1 प्रतिशत से भी कम है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में 4 साल बाद युवती ने दर्ज कराई दुष्कर्म की शिकायत, ये है वजह
गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 10 मौत हुई है. इसके साथ-साथ जिले में वीरवार को कोरोना से संक्रमित 620 नए केस सामने आए है. अब तक 315 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं जिला में कोरोना वायरस के 5644 एक्टिव केस है. डीसी ने कहा कि सभी नागरिक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और घर पर रहें.
ये भी पढ़ें: वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं साइबर ठग, जानें कैसे करें अपना बचाव