करनाल: करनाल में लॉकडाउन का असर अब धीरे-धीरे दिखने लगा है. करनाल में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही हैं. मंगलवार को सीएम सिटी से 354 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा 577 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.
जानकारी देते हुए करनाल के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि अब तक लिए गए 33,28,23 सैंपलों में से 29,79,76 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके अलावा जिले से अबतक कुल 33,801 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 28,329 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ः मास्क पर पुलिस ने टोका तो भड़क गया शख्स, किया हाई वोल्टेज ड्रामा
उन्होंने बताया कि जिले का पॉजिटिविटी रेट 8.17 है और मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत है. उपायुक्त ने बताया कि जिला में मंगलवार को 577 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. वहीं 12 कोरोना मरीजों ने इलाज के दौरान दम भी तोड़ा है. उन्होंने बताया कि इस वक्त जिले में कोरोना के 5,110 एक्टिव केस हैं.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 18+ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी! अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को लगा टीका