कैथल: बुधवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गांव कौल में पूर्व विधायक मक्खन सिंह के घर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व विधायक मक्खन सिंह के पिता चौधरी रामकिशन के निधन पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने मक्खन सिंह और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर सांत्वना दी.
योगेश्वर दत्त ने इस बार लोगों का जीता दिल: दुष्यंत चौटाला
इसके बाद बरोदा उपचुनाव पर बोलते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अबकी बार गठबंधन के उम्मीदवार ने लोगों का दिल जीता है और हमें पिछली बार की अपेक्षा अब ज्यादा वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ एक अच्छा राजनेता बनने के लायक हैं.
आने वाले समय में गठबंधन से हम लड़ेंगे और वहां पर जीत हासिल करेंगे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैं कांग्रेस के उम्मीदवार को भी बधाई देता हूं. जिन्होंने बरोदा में जीत हासिल की है. मुझे उम्मीद है कि वहां की जनता की भलाई के लिए वो मेहनत से काम करेंगे.
दीपेंद्र हुड्डा के बयानों का कोई मतलब नहीं होता: दुष्यंत चौटाला
दीपेंद्र हुड्डा के इस्तीफे वाले बयान पर उन्होंने कहा कि वो राजनीति में ज्यादा उत्साहित होकर बयान दे देते हैं, जिनका कोई मतलब नहीं होता. बरोदा की जनता ने हम पर विश्वास जताकर हमें पहले से ज्यादा वोट दिया है, जिसका हम आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र हुड्डा ने तो एक बार विधानसभा में 2 फुट का आलू भी पैदा कर दिया था. इसलिए उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान ना दें तो बेहतर होगा.
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव कौल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा के युवाओं को रोजगार का अधिकार देने के लिए एक विशेष बिल पारित किया गया है, जिसके तहत प्राईवेट संस्थानों में 50 हजार रुपए से कम वेतन वाले पदों पर 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से भविष्य में बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलेगा.
ये भी पढ़िए: क्षेत्रवाद का नारा देकर भूपेंद्र हुड्डा ने बरोदा की जनता को भ्रमित किया- डिप्टी स्पीकर