कैथलः घग्गर नदी के तट टूटने से कैथल के गुहला चीका कस्बे में बाढ़ आई हुई है. इसी कड़ी में गुरुवार को बीजेपी पार्षद वहां बाढ़ का मुआयना करने के लिए गए हुए थे, लेकिन बाढ़ से प्रताड़ित ग्रामीणों ने उनको बंधक बना लिया.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से कोई भी अधिकारी बाढ़ के दौरान यहां पर मौजूद नहीं है और ना ही कोई राहत बचाव के लिए टीम यहां पर बुलाई गई है. अधिकारियों की इसी लापरवाही से गुस्साए ग्रामीणों ने वहां मुआयना करने आए बीजेपी पार्षद को बंधक बना लिया और तब तक नहीं छोड़ा जब तक पीडब्ल्यूडी के एसडीएम वहां ना पहुंच जाए. एसडीएम के पहुंचने के बाद ही उन्होंने नेता को छोड़ा.
ग्रामीणों ने बताया कि ये हालत पिछले कई दिनों से हो रही है और हर बार मॉनसून के समय में ये हालत होती है लेकिन प्रशासन इसकी ओर कोई ध्यान नहीं देता.