कैथल: जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर धक्का-मुक्की हुई और लात घूंसे चले. जिसका वीडियो सामने आया है. ये मारपीट सीएम मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के कैथल पहुंचने से ठीक पहले हुई. बीजेपी के दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया.
गौरतलब है कि कैथल में मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा थी. जिसमें कार्यकर्ताओं को 13 अलग-अलग स्थान बांटे गए ताकि कार्यकर्ता नजदीक से मनोहर लाल से मिल सके उनकी बात सुन सके, लेकिन कैथल के पहले स्वागत द्वार पर ही मुख्यमंत्री के आगमन से 10 मिनट पहले कार्यकर्ताओं में आपस में डंडे चले और मारपीट हुई.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: तेल माफियाओं पर चला पुलिस का डंडा, एक दिन में की पांच जगह रेड
एक गुट के बीजेपी नेता नरेंद्र गुर्जर ने आरोप लगाया कि लीला गुर्जर जो पूर्व में इनेलो से विधायक भी रहे हैं उन्होंने और उनके समर्थकों ने हमारे लोगों पर लाठी-डंडों से हमला किया है जिसमें एक लड़के को गंभीर चोटें आई हैं. उनके खिलाफ एफआईआर भी करवाएंगे.
वहीं नरेंद्र गुर्जर ने कहा कि बीजेपी के अंदर जो लोग बाहर से आए हैं वो बीजेपी की संस्कृति को नहीं जानते और इसलिए इस तरह के लड़ाई झगड़े करते हैं.