ETV Bharat / state

VIDEO: 'खाकी' का खौफ खत्म! चोरों का आतंक जारी - Haryananews,

हरियाणा में चोरों के हौसले बुंलद हैं फिल्मी स्टाइल में दुकान का दरवाजा तोड़ने की कोशिश, चोरी के मंसूबों में फैल होने पर चुराया एलईडी बल्ब

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 2:05 PM IST

कैथल में रात के अधेरें में आय दिन चोर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कुरूक्षेत्र रोड़ वृंदावन पैलेस का है. जहां चोरों ने बीती रात 1 बजे ताला तोड़ने का प्रयास किया, बताया जा रहा इससे पहले भी चोर इस टायर की दुकान पर पहले भी हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन चोरों को अपने मंसूबे में कामयाबी नहीं मिली.

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
undefined

चोरी में कामयाबी ना मिलने पर चोरों ने घर में पत्थर फेंके तथा वहीं दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की , ताला नहीं टूटा तो चोर ने फिल्मी स्टाईल में दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास भी किया. अंत में हार मिलने पर एलईडी चुरा ले गया चोर.सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

चोरों का इस तरह से रात में खुले में घूमना प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है. आय दिन हो रही लूट और चोरी से लोगों में भी भय की स्थिति पनप रही, सवाल यह बनता है कि पुलिस रात में गस्त नहीं करती है या फिर पुलिस भी डर की वजह से बाहर नहीं निकलती.


कैथल में रात के अधेरें में आय दिन चोर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला कुरूक्षेत्र रोड़ वृंदावन पैलेस का है. जहां चोरों ने बीती रात 1 बजे ताला तोड़ने का प्रयास किया, बताया जा रहा इससे पहले भी चोर इस टायर की दुकान पर पहले भी हाथ आजमा चुके हैं. लेकिन चोरों को अपने मंसूबे में कामयाबी नहीं मिली.

सीसीटीवी कैमरे में कैद चोर
undefined

चोरी में कामयाबी ना मिलने पर चोरों ने घर में पत्थर फेंके तथा वहीं दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की , ताला नहीं टूटा तो चोर ने फिल्मी स्टाईल में दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास भी किया. अंत में हार मिलने पर एलईडी चुरा ले गया चोर.सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.

चोरों का इस तरह से रात में खुले में घूमना प्रशासन पर सवाल खड़ा करता है. आय दिन हो रही लूट और चोरी से लोगों में भी भय की स्थिति पनप रही, सवाल यह बनता है कि पुलिस रात में गस्त नहीं करती है या फिर पुलिस भी डर की वजह से बाहर नहीं निकलती.


Intro:Body:

कैथल ब्रेकिंग

                                         कैथल में नही रुक रही चोरी की वारदात। चोरों के हौसले बुलंद कुरुक्षेत्र रोड वृंदावन पैलेस के सामने चोरों ने बनाया सोनू टायरों की दुकान को निशाना पहले भी एक बार चोर इसी दुकान को निशाना बना चुके थे लेकिन ताला न टूटने के कारण वे असफल रहे एक बार फिर उसी दुकान को रात के 1 बजे चोरों ने  फिर ताला तोडने का प्रयास किया लेकिन फिर ताला न टुटने के कारण असफल रहे और सभी चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए जाते जाते ऐक कैमरा भी ले गऐ


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.