कैथल: शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीते दो महीने में चोर 8 बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. वहीं चोरों ने मुथूट फाइनेंस को भी अपना निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन बदमाश नाकाम रहे.
चोरी का ताजा मामला मुथूट फाइनेंस का है, जहां ताले तोड़कर बदमाश अंदर घुसने की कोशिश में नाकाम रहे. यह घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच की है.
एसपी वसीम अकरम ने बताया कि यहां पर चार से पांच लोग चोरी को अंजाम देने के लिए आए थे, उनकी कोशिश नाकामयाब रही. चोरों ने कटर से बैंक के ताले और ग्रिल भी तोड़ दी. उन्होंने बताया कि हमने जांच के लिए अपनी कई टीमों को बुलाया है और वह है चोरों के फिंगरप्रिंट ले रही है उसके आधार पर ही हम आगे की कार्रवाई करेंगे.