ETV Bharat / state

कैथल: मृतक किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे सुरजेवाला, मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना - कैथल रणदीप सिंह सुरजेवाला

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 32 वर्षीय किसान के परिजन से रणदीप सिंह सुरजेवाला मुलाकात करने पहुंचे. सुरजेवाला ने किसान की मौत पर शोक व्यक्त कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

kaithal surjewala meet farmer family
मृतक किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे सुरजेवाला
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:38 PM IST

कैथल: किसान आंदोलन में हुई कैथल जिले के किसान की मौत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला गांव सेरधा में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. सुरजेवाला ने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया और इस मुश्किल घड़ी में ढांढस बंधाया.

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इन काले कानूनों के विरोध में 45 किसान अपनी जिंदगी कुर्बान कर चुके हैं. लेकिन मोदी और खट्टर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार कितने और किसानों की जान लेंगे.

मृतक किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि 32 दिन से हाड़ पिघलाती और रूह कंपकपाती सर्दी में देश का अन्नदाता टिकरी बॉर्डर पर बैठा न्याय की गुहार लगा रहा है और अब तक 45 किसानों की शहादत हो चुकी है, लेकिन पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में मोदी सरकार का दिल क्यों नहीं पसीज रहा.

ये भी पढ़िए: कैथल: किसानों ने किया जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह के घर का घेराव, पोस्टर भी फाड़े

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और खट्टर सरकार किसानों को थका दो और भगा दो की नीति पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री टीवी पर सफाई और उनके मंत्री चिट्ठियों की दुहाई तो देते हैं, मगर मुट्ठीभर पूंजीपतियों की सेवक मोदी सरकार किसान की दुश्मन बन बैठी है.

आपको बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर जारी आंदोलन में जान गंवाना वाले किसान की पहचान कैथल जिले के गांव सेरधा के अमरपाल के रूप में हुई है जिसकी उम्र 32 वर्ष थी.

कैथल: किसान आंदोलन में हुई कैथल जिले के किसान की मौत के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला गांव सेरधा में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. सुरजेवाला ने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया और इस मुश्किल घड़ी में ढांढस बंधाया.

पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इन काले कानूनों के विरोध में 45 किसान अपनी जिंदगी कुर्बान कर चुके हैं. लेकिन मोदी और खट्टर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने कहा कि अब मोदी सरकार कितने और किसानों की जान लेंगे.

मृतक किसान के परिजनों से मिलने पहुंचे सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा कि 32 दिन से हाड़ पिघलाती और रूह कंपकपाती सर्दी में देश का अन्नदाता टिकरी बॉर्डर पर बैठा न्याय की गुहार लगा रहा है और अब तक 45 किसानों की शहादत हो चुकी है, लेकिन पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के चक्कर में मोदी सरकार का दिल क्यों नहीं पसीज रहा.

ये भी पढ़िए: कैथल: किसानों ने किया जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह के घर का घेराव, पोस्टर भी फाड़े

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और खट्टर सरकार किसानों को थका दो और भगा दो की नीति पर काम कर रही है. प्रधानमंत्री टीवी पर सफाई और उनके मंत्री चिट्ठियों की दुहाई तो देते हैं, मगर मुट्ठीभर पूंजीपतियों की सेवक मोदी सरकार किसान की दुश्मन बन बैठी है.

आपको बता दें कि टिकरी बॉर्डर पर जारी आंदोलन में जान गंवाना वाले किसान की पहचान कैथल जिले के गांव सेरधा के अमरपाल के रूप में हुई है जिसकी उम्र 32 वर्ष थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.