ETV Bharat / state

नए कानूनों से देश के करोड़ों किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे: बराला - सुभाष बराला न्यूज

पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने हमेशा किसानों और व्यापारियों के हितों की रक्षा करने का काम किया है और आगे भी निरंतर व्यापारियों और किसानों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी.

subhash barala said new laws will revolutionize the lives of crores of farmers in the country
नए कानूनों से देश के करोड़ों किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 11:08 PM IST

कैथल: बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान की आय को दोगुना करने की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं. कृषक उत्पाद, व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) कानून से देश के करोड़ों किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे. अब किसान अपनी फसलों को मंडी, खेत और देश के किसी भी कोने में लाभकारी मूल्य पर बेच सकेंगे. इस विधेयक के पारित होने से न तो मंडिया खत्म होंगी और ना ही एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य.

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने हमेशा किसानों और व्यापारियों के हितों की रक्षा करने का काम किया है और आगे भी निरंतर व्यापारियों और किसानों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते किसानों की आय में जबरदस्त इजाफा होगा, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबुत होगी. कृषि बिलों से ना तो मंडी खत्म होगी और ना ही एमएसपी खत्म होगा. किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और भविष्य में भी सरकार फसलों को एमएसपी पर ही खरीदने का काम करेगी.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुभाष बराला, देखिए वीडियो

कई फसलों की एमएसपी पर भारी बढ़ोत्तरी

उन्होंने कहा कि इस सीजन में हरियाणा में कई फसलों के एमएसपी में भारी बढ़ोत्तरी की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में 1 लाख करोड़ रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जमा करवाने का काम किया है और किसानों को जोखिम फ्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की सब्सिडी भी किसानों को सीधी दी गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 के बाद बाजरा, कपास, मक्का, सुरजमुखी आदि फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है.

'विपक्ष बस बरगलाने का काम कर रहा है'

सुभाष बराला ने कहा कि विपक्षी दल किसानों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं, जोकि किसी भी प्रकार से किसानों के हित में नहीं है. किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर किसानों को फसलों के भाव देने की बात है तो सरकार द्वारा दूसरी सरकारों से ज्यादा दाम दिए गए हैं. प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने की एवज में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा देने का कार्य भी किया है. सरकार किसान की भाव-भावना से जुड़कर कार्य कर रही है. सरकार ने हमेशा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया है. भविष्य में भी इसी तरह सरकार किसानों के साथ खड़ी है और अगर कोई समस्या है तो उसका हल करने के लिए भी कृत संकल्प है.

'मंडियों में एक दो दिन में सब समान्य हो जाएगा'

पत्रकारों के द्वारा जब उनसे सवाल पूछे गए कि कल मंडी में सरकारी खरीद धान की शुरू होनी थी, लेकिन खरीद नहीं हो पाई इस परिवार सरकार के विकार करते नजर आए और कहा कि कुछ जगह पर खरीद शुरू हो गई है. एक-दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि जो 1509 धान का भाव कम है यह उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं जैसे ही रेट कम है तो उत्पादन भी किसान का ज्यादा हो रहा है तो उसे फर्क नहीं पड़ता. खुद को किसान भी बता रहे हैं लेकिन फिर भी किसान की पीड़ा को वह नहीं समझ रहे और ऐसे ऐसे बयान देकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

'सरकार ने किसानों के लिए अच्छा काम किया है'

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए अच्छा काम किया है लेकिन जो सरकार के विरुद्ध किसान आंदोलन कर रहे हैं. विपक्षी लोग उनका साथ देकर राजनीति करने का काम कर रहे हैं और बीच में आकर किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं. कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है, लेकिन वहां पर यहां जैसे किसानों के लिए योजनाएं नहीं बनाई गई जैसे भावन्तर भरपाई योजना पड़ोसी राज्य पंजाब में ऐसी कोई योजना नहीं है, लेकिन हरियाणा में किसानों के लिए यह एक अच्छी योजना है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कैथल: बीजेपी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रेसवार्ता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान की आय को दोगुना करने की दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं. कृषक उत्पाद, व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) कानून से देश के करोड़ों किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे. अब किसान अपनी फसलों को मंडी, खेत और देश के किसी भी कोने में लाभकारी मूल्य पर बेच सकेंगे. इस विधेयक के पारित होने से न तो मंडिया खत्म होंगी और ना ही एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य.

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने हमेशा किसानों और व्यापारियों के हितों की रक्षा करने का काम किया है और आगे भी निरंतर व्यापारियों और किसानों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते किसानों की आय में जबरदस्त इजाफा होगा, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबुत होगी. कृषि बिलों से ना तो मंडी खत्म होगी और ना ही एमएसपी खत्म होगा. किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और भविष्य में भी सरकार फसलों को एमएसपी पर ही खरीदने का काम करेगी.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सुभाष बराला, देखिए वीडियो

कई फसलों की एमएसपी पर भारी बढ़ोत्तरी

उन्होंने कहा कि इस सीजन में हरियाणा में कई फसलों के एमएसपी में भारी बढ़ोत्तरी की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 12 करोड़ किसानों के खाते में 1 लाख करोड़ रुपए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जमा करवाने का काम किया है और किसानों को जोखिम फ्री बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की सब्सिडी भी किसानों को सीधी दी गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2014 के बाद बाजरा, कपास, मक्का, सुरजमुखी आदि फसलों को एमएसपी पर खरीदने का काम किया है.

'विपक्ष बस बरगलाने का काम कर रहा है'

सुभाष बराला ने कहा कि विपक्षी दल किसानों को बरगलाने का कार्य कर रहे हैं, जोकि किसी भी प्रकार से किसानों के हित में नहीं है. किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर किसानों को फसलों के भाव देने की बात है तो सरकार द्वारा दूसरी सरकारों से ज्यादा दाम दिए गए हैं. प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने की एवज में भारतीय जनता पार्टी ने किसानों को सबसे ज्यादा मुआवजा देने का कार्य भी किया है. सरकार किसान की भाव-भावना से जुड़कर कार्य कर रही है. सरकार ने हमेशा किसानों की समस्याओं का निराकरण किया है. भविष्य में भी इसी तरह सरकार किसानों के साथ खड़ी है और अगर कोई समस्या है तो उसका हल करने के लिए भी कृत संकल्प है.

'मंडियों में एक दो दिन में सब समान्य हो जाएगा'

पत्रकारों के द्वारा जब उनसे सवाल पूछे गए कि कल मंडी में सरकारी खरीद धान की शुरू होनी थी, लेकिन खरीद नहीं हो पाई इस परिवार सरकार के विकार करते नजर आए और कहा कि कुछ जगह पर खरीद शुरू हो गई है. एक-दो दिन में सब कुछ सामान्य हो जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि जो 1509 धान का भाव कम है यह उतार-चढ़ाव चलते रहते हैं जैसे ही रेट कम है तो उत्पादन भी किसान का ज्यादा हो रहा है तो उसे फर्क नहीं पड़ता. खुद को किसान भी बता रहे हैं लेकिन फिर भी किसान की पीड़ा को वह नहीं समझ रहे और ऐसे ऐसे बयान देकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

'सरकार ने किसानों के लिए अच्छा काम किया है'

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए अच्छा काम किया है लेकिन जो सरकार के विरुद्ध किसान आंदोलन कर रहे हैं. विपक्षी लोग उनका साथ देकर राजनीति करने का काम कर रहे हैं और बीच में आकर किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं. कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है, लेकिन वहां पर यहां जैसे किसानों के लिए योजनाएं नहीं बनाई गई जैसे भावन्तर भरपाई योजना पड़ोसी राज्य पंजाब में ऐसी कोई योजना नहीं है, लेकिन हरियाणा में किसानों के लिए यह एक अच्छी योजना है.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा कांग्रेस ने कृषि कानून के विरोध में राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.