कैथल: जिले में अवारा पशुओं की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. हरियाणा सरकार आवारा पशु व बेसहारा गाय को रखने के लिए गौशाला खोलने में काफी जोर दे रही है और उन्होंने नारा भी दिया है और इनको सहारा देने के लिए फंड भी जारी किए हैं ताकि कोई भी बेसहारा पशु शहर के नागु और उनको गौशाला में रखा जाए.
सरकार इनके लिए फंड तो जारी कर देती है लेकिन अधिकारी उस फंड को ऐसे ही हजम कर जाते हैं और आवारा पशु शहर में घूमते रहते हैं जिससे सड़क पर दुर्घटनाएं बढ़ती जा रहे हैं. आवारा पशुओं से बढ़ रही दुर्घटनाओं के कारण समाजसेवी कई संस्थाएं इकट्ठा होकर बेसहारा गाय को लेकर लघु सचिवालय पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
समाजसेवी संस्थाओं ने कहा कि वे पहले भी कई बार प्रशासन को ज्ञापन दे चुके, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. रोजाना अवारा पशुओं के कारण शहर में दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. बीते कुछ दिन पहले ही सड़क पर जा रहे एक नवयुवक कि आवारा पशु की चपेट में आने से जान चली गई थी. इसलिए समाजसेवी संस्थाओं में काफी रोष है कि प्रशासन बेसहारा पशुओं को पकड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही और दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह पुलिस ने पिछले 6 महीने में किए 50 इनामी बदमाश गिरफ्तार
समाजसेवी राजू ने कहा कि प्रशासन के लोगों को आवारा पशु सड़कों पर घूमते हुए दिखाई नहीं देते इसलिए हम उनको पकड़कर लघु सचिवालय लेकर आए हैं ताकि अधिकारी इनको देख सके और इस संज्ञान पर कार्रवाई कर सके. क्योंकि लोग दिन प्रतिदिन हादसों का शिकार होते जा रहे हैं तो आज हम मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपेंगे.