ETV Bharat / state

कैथल में राज्य स्तरीय कुश्ती आखाड़े का हुआ आयोजन, 25 से 27 तक चलेगा अखाड़ा

कुश्ती को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. ये कुश्ती अखाड़ा 25 से 27 फरवरी तक चलेगा.

कुश्ती करती महिला खिलाड़ी
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 5:28 PM IST

कैथल: सोमवार को कैथल में राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, हरियाणा केसरी व कुमारी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कुश्ती अखाड़े का आयोजन सर छोटूराम इंडोर स्टेडियम अंबाला रोड कैथल में किया गया. जिसमें खेल निदेशक भूपेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. खेल निदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कुश्ती हरियाणा वालों का गेम है और हरियाणा के लोग शुरू से ही कुश्ती को पसंद करते हैं. यहां जो केसरी दंगल हो रहा है यह राज्य स्तर का दंगल है.

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को पूरे लगाव के साथ खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुश्ती में महिला खिलाड़ी देश ही नहीं विदेशों में भी राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं. हम अखाड़ों को बढ़ावा देने के लिए यह दंगल करा रहे हैं, क्योंकि जो कुश्ती के खिलाड़ी होते हैं वो अखाड़ों से निकल कर ही आगे आते हैं और हम उनकी भूमिका इस खेल में समझते हैं. उन्होंने कहा कि हमनेसभी अखाड़ों से आवेदन मांगा है कि जिस अखाड़े में किसी सामान की कोई कमी है वो हमारे पास लिखकर भेजे हम उन्हें वो सामान उपलब्ध कराएगे.

undefined

हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और अच्छे खिलाड़ियों को ऊपर लाने के लिए बहुत बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं हर खेल में कराई जा रही है. हरियाणा सरकार ओलंपिक और एशियन खेलों में मेडल लेकर आने वाले खिलाड़ियों को बहुत अच्छी राशि देकर सम्मानित करती है, ताकि उनका उत्साह बना रहे. जिससे उन्हें देखकर अन्य खिलाड़ी भी आगे आए.

कुश्ती करती महिला खिलाड़ी

कैथल: सोमवार को कैथल में राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा, हरियाणा केसरी व कुमारी दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कुश्ती अखाड़े का आयोजन सर छोटूराम इंडोर स्टेडियम अंबाला रोड कैथल में किया गया. जिसमें खेल निदेशक भूपेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. खेल निदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कुश्ती हरियाणा वालों का गेम है और हरियाणा के लोग शुरू से ही कुश्ती को पसंद करते हैं. यहां जो केसरी दंगल हो रहा है यह राज्य स्तर का दंगल है.

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को पूरे लगाव के साथ खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुश्ती में महिला खिलाड़ी देश ही नहीं विदेशों में भी राज्य का नाम रोशन कर चुकी हैं. हम अखाड़ों को बढ़ावा देने के लिए यह दंगल करा रहे हैं, क्योंकि जो कुश्ती के खिलाड़ी होते हैं वो अखाड़ों से निकल कर ही आगे आते हैं और हम उनकी भूमिका इस खेल में समझते हैं. उन्होंने कहा कि हमनेसभी अखाड़ों से आवेदन मांगा है कि जिस अखाड़े में किसी सामान की कोई कमी है वो हमारे पास लिखकर भेजे हम उन्हें वो सामान उपलब्ध कराएगे.

undefined

हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए और अच्छे खिलाड़ियों को ऊपर लाने के लिए बहुत बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं हर खेल में कराई जा रही है. हरियाणा सरकार ओलंपिक और एशियन खेलों में मेडल लेकर आने वाले खिलाड़ियों को बहुत अच्छी राशि देकर सम्मानित करती है, ताकि उनका उत्साह बना रहे. जिससे उन्हें देखकर अन्य खिलाड़ी भी आगे आए.

कुश्ती करती महिला खिलाड़ी



munish turan

स्लग - आज कैथल में राज्य स्तरीय कुश्ती अखाड़ा एवं हरियाणा केसरी व कुमारी दंगल का आयोजन सर छोटूराम इंडोर स्टेडियम अंबाला रोड कैथल में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में  भूपेंद्र सिंह खेल निदेशक एवं युवा कल्याण विभाग हरियाणा ने शिरकत की।
 
एंकर - खेल निदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कुश्ती हरियाणा वालों का गेम है और हरियाणा के लोग शुरू से ही कुश्ती को पसंद करते आए हैं यह जो केसरी दंगल हो रहा है यह राज्य स्तर का दंगल है यहां पर महिला खिलाड़ी अपने जिले में प्रथम आकर यहां पर आई हैं और मैं आप सभी के अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं करता हूं और साथ ही एक बात कहता हूं कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे खेलों को आगे बढ़ावा मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि कुश्ती में हमारी महिला खिलाड़ी देश ही नहीं विदेशों में भी अवल आई हैं जिससे हमारे देश का नाम बड़ा हुआ है और हम अखाड़ों को बढ़ावा देने के लिए यह दंगल करा रहे हैं क्योंकि जो कुश्ती के खिलाड़ी होते हैं वह अखाड़ो से निकल कर ही आते हैं और हम उनकी भूमिका इस खेल में समझते हैं साथ ही हमने  सभी अखाड़ों से आवेदन मांगा है कि जिस अखाड़े में किसी जिम के  समान या मैट की कमी है वह हमारे पास लिखकर भेजें हम उसको खेल का सामान उपलब्ध कराएंगे

हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए व अच्छे खिलाड़ियों को ऊपर लाने के लिए बहुत बड़ी बड़ी प्रतियोगिताएं हर खेल में करा रहे हैं और हरियाणा सरकार ओलंपिक या एशियन के खेलो में मेडल लेकर आने वाले खिलाड़ियों को बहुत अच्छी राशि देकर सम्मानित करती है ताकि उनको उत्साह बना रहे और अन्य खिलाड़ी भी उनको देखकर आगे आए और अपने देश व प्रदेश का नाम रोशन करें



--


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.