ETV Bharat / state

कैथल में चौकीदार ने झील में कूड़ा डालने से रोका तो पार्षद दंपत्ति ने कर दी पिटाई

कैथल में नगर पार्षद प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं. एक पार्षद अपनी पत्नी के साथ बिदक्यार झील में कूड़ा डालने पहुंचा जब सिक्योरिटी गार्ड ने रोका तो उसे पीट दिया.

security guard beaten
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 5:55 PM IST

कैथल: जिले में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. मामला बिदक्यार झील में कूड़े फैंकने का है. बिदक्यार झील में एक महिला और उसके पति झील में कुछ कूड़ी फैंका तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया जिससे नाराज दंपत्ति ने सिक्योरिटी गार्ड को पकड़कर पीट दिया. बता दें कि विधिकयार तीर्थ झील पर प्रशासन की ओर से छठ पूजन की तैयारियां चल रही थीं.

चौकीदार के साथ मारपीट

जिस व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की वो अपने आप को वार्ड नंबर चार का पार्षद बता रहा है. इस मामला में जब चौकीदार शमशेर का कहना है कि उसने दंपत्ति से कहा 'आप इस झील में कूड़ा ना डालें, इसी बात को लेकर पार्षद और उसके पति ने चौकीदार की पिटाई कर दी. और उसे जातिसूचक शब्द देकर गालियां भी दी गई हैं

कैथल में चौकीदार ने झील में कूड़ा डालने से रोका तो पार्षद दंपत्ति ने कर दी पिटाई

जांच में जुटी पुलिस
इस मारपीट मे चौकीदार शमशेर को काफी चोट आई है. इसकी शिकायत कैथल सिटी थाना में की गई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. अब देखने की पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है? क्या पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है? या चौकीदार पर दबाव यूंही न्याय की बाट ताकता रहेगा.

ये भी पढ़ें:देश के सबसे प्रदूषित राज्यों में हरियाणा शामिल, शहरों में टॉप पर हिसार

कैथल में प्रदूषण
बता दें कि यहां पानी में डाले जा रहे कचरे से बिदक्यार झील में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. वैसे पूरे कैथल जिले की बात करें तो प्रदूषण के मामले में कैथल पूरे हरियाणा में दूसरे नंबर पर है. यहां लोगों को प्रदूषण की वजह से काफी परेशानी हो रही है.

कैथल: जिले में एक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. मामला बिदक्यार झील में कूड़े फैंकने का है. बिदक्यार झील में एक महिला और उसके पति झील में कुछ कूड़ी फैंका तो वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया जिससे नाराज दंपत्ति ने सिक्योरिटी गार्ड को पकड़कर पीट दिया. बता दें कि विधिकयार तीर्थ झील पर प्रशासन की ओर से छठ पूजन की तैयारियां चल रही थीं.

चौकीदार के साथ मारपीट

जिस व्यक्ति ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की वो अपने आप को वार्ड नंबर चार का पार्षद बता रहा है. इस मामला में जब चौकीदार शमशेर का कहना है कि उसने दंपत्ति से कहा 'आप इस झील में कूड़ा ना डालें, इसी बात को लेकर पार्षद और उसके पति ने चौकीदार की पिटाई कर दी. और उसे जातिसूचक शब्द देकर गालियां भी दी गई हैं

कैथल में चौकीदार ने झील में कूड़ा डालने से रोका तो पार्षद दंपत्ति ने कर दी पिटाई

जांच में जुटी पुलिस
इस मारपीट मे चौकीदार शमशेर को काफी चोट आई है. इसकी शिकायत कैथल सिटी थाना में की गई है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. अब देखने की पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है? क्या पार्षद के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है? या चौकीदार पर दबाव यूंही न्याय की बाट ताकता रहेगा.

ये भी पढ़ें:देश के सबसे प्रदूषित राज्यों में हरियाणा शामिल, शहरों में टॉप पर हिसार

कैथल में प्रदूषण
बता दें कि यहां पानी में डाले जा रहे कचरे से बिदक्यार झील में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है. वैसे पूरे कैथल जिले की बात करें तो प्रदूषण के मामले में कैथल पूरे हरियाणा में दूसरे नंबर पर है. यहां लोगों को प्रदूषण की वजह से काफी परेशानी हो रही है.

Intro:कैथल के बिधकयार तीरथ की झील में चौकीदार द्वारा कूड़ा फेंकने से मना करने पर पार्षद व उसके पति ने की चौकीदार की पिटाई वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे हैं कैथल नगर परिषद के पार्षदBody:मामला आज कैथल के पार्क रोड पर स्थित विधिकयार तीरथ का है जहां पर प्रशासन द्वारा छठ पूजा के लिए तैयारियां की जा रही है


 इसी दौरान आज शाम वार्ड नंबर 4 की पार्षद और उनके पति तीरथ की झील में कूड़ा डालने के लिए आए थे जिसे शमशेर नामक चौकीदार ने मना किया कि आप इस झील में कूड़ा ना डालें इसी बात को लेकर पार्षद और उसके पति ने चौकीदार की पिटाई कर दी और उसे चोटें आई और उसे जातिसूचक शब्द कहे पीड़ित ने इसकी शिकायत कैथल गए सिटी थाना में दी है और और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जो हमने कैथल सिटी थाना में इस बारे पता किया तो पुलिस ने बताया कि हमारे पास शिकायत आई है और पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही है


 अब देखने की बात यह होगी कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है क्या पार्षद के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है या चौकीदार पर दबाव बनाकर समझौता करवा दिया जाता है



Conclusion:Byte जसवंत सिंह पुलिस अधिकारी


 बाइट वायरल वीडियो में पीड़ित शमशेर सिंह चौकीदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.