ETV Bharat / state

RSS किसान शाखा के प्रवक्ता का बयान- मोहन भागवत की नहीं सुन रहे पीएम मोदी इसलिए हो रहा आंदोलन - आरएसएस शाखा भारतीय किसान संघ

आरएसएस (RSS) की शाखा भारतीय किसान संघ (Bhartiya Kisan Sangh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है. संघ के नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं.

RSS farmer wing angry with bjp
RSS farmer wing angry with bjp
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 5:12 PM IST

कैथल: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोमवार को आरएसएस की शाखा भारतीय किसान संघ (RSS Farmer Wing) के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप सिंह आर्य ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे खेती करना महंगा होता जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, वे किसानों की अनदेखी कर रहे हैं.

सरकार के दावे पूरी तरह खोखले

उन्होंने कहा कि सरकार दावे कर रही है कि वह धान की फसल के लाभकारी मूल्य दे रही है, लेकिन ये दावे पूरी तरह खोखले हैं. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के मंत्री अपनी प्रेसवार्ता में बार-बार बाजरे की फसल का जिक्र करते हैं. हम बता देते हैं कि सरकार ने न तो पिछले साल बाजरा ठीक तरीके से खरीदा है और न ही इस बार बाजरा खरीदने की कोई स्पष्ट नीति है.

सीएम खट्टर से नाराज RSS का किसान विंग भारतीय किसान संघ

किसानों का करोड़ों रुपया बकाया

ट्यूबवेल कनेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक बिजली के कनेक्शन लंबित हैं, किसानों का पैसा सरकार के पास जमा है पर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं. इस बार भी धान की फसल का समय निकलता जा रहा है और कनेक्शन अभी तक नहीं मिले हैं. गन्ने की फसल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का 418 करोड़ रुपये बकाया है, किसान बार-बार अपना पैसा मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- ओपी चौटाला को मंच पर नहीं चढ़ने देंगे किसान, सुनिए किसान नेता का बड़ा बयान

किसानों को लेकर सीएम नहीं संवेदनशील

मुख्यमंत्री से नाराज नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और किसान अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री उनके ऊपर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है. भारतीय किसान संघ आरएसएस की एक शाखा है उसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री कभी बातचीत के लिए हमें नहीं बुलाते.

पीएम मोदी और अमित शाह नहीं सुनते

उन्होंने कहा कि हमनें इस बात की जानकारी अपने प्रमुख को दी हुई है और उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री से भी बात की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह किसी की नहीं सुनते हैं और इसी वजह से यह आंदोलन हो रहा है. भारतीय किसान संघ एक राष्ट्रव्यापी संगठन है पर किसी भी किसान मुद्दे पर हमें नहीं बुलाते क्योंकि हमारे जो बड़े पदाधिकारी हैं वह सच को सच कहते हैं और गलत को गलत कहते हैं.

ये भी पढ़ें- संगठन में बदलाव को लेकर केसी वेणुगोपाल से मिले कांग्रेस के 5 विधायक, बोले- प्रदेश अध्यक्ष पर आलाकमान करेगा फैसला

कैथल: पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सोमवार को आरएसएस की शाखा भारतीय किसान संघ (RSS Farmer Wing) के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. जिसमें उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की. भारतीय किसान संघ के प्रदेश प्रवक्ता रणदीप सिंह आर्य ने कहा कि डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे खेती करना महंगा होता जा रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे, वे किसानों की अनदेखी कर रहे हैं.

सरकार के दावे पूरी तरह खोखले

उन्होंने कहा कि सरकार दावे कर रही है कि वह धान की फसल के लाभकारी मूल्य दे रही है, लेकिन ये दावे पूरी तरह खोखले हैं. ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार के मंत्री अपनी प्रेसवार्ता में बार-बार बाजरे की फसल का जिक्र करते हैं. हम बता देते हैं कि सरकार ने न तो पिछले साल बाजरा ठीक तरीके से खरीदा है और न ही इस बार बाजरा खरीदने की कोई स्पष्ट नीति है.

सीएम खट्टर से नाराज RSS का किसान विंग भारतीय किसान संघ

किसानों का करोड़ों रुपया बकाया

ट्यूबवेल कनेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से अब तक बिजली के कनेक्शन लंबित हैं, किसानों का पैसा सरकार के पास जमा है पर कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं. इस बार भी धान की फसल का समय निकलता जा रहा है और कनेक्शन अभी तक नहीं मिले हैं. गन्ने की फसल पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष का 418 करोड़ रुपये बकाया है, किसान बार-बार अपना पैसा मांग रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका भुगतान नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- ओपी चौटाला को मंच पर नहीं चढ़ने देंगे किसान, सुनिए किसान नेता का बड़ा बयान

किसानों को लेकर सीएम नहीं संवेदनशील

मुख्यमंत्री से नाराज नेताओं ने कहा कि किसान आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और किसान अपनी जायज मांगों के लिए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री उनके ऊपर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है. भारतीय किसान संघ आरएसएस की एक शाखा है उसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री कभी बातचीत के लिए हमें नहीं बुलाते.

पीएम मोदी और अमित शाह नहीं सुनते

उन्होंने कहा कि हमनें इस बात की जानकारी अपने प्रमुख को दी हुई है और उन्होंने इस बारे में प्रधानमंत्री से भी बात की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह किसी की नहीं सुनते हैं और इसी वजह से यह आंदोलन हो रहा है. भारतीय किसान संघ एक राष्ट्रव्यापी संगठन है पर किसी भी किसान मुद्दे पर हमें नहीं बुलाते क्योंकि हमारे जो बड़े पदाधिकारी हैं वह सच को सच कहते हैं और गलत को गलत कहते हैं.

ये भी पढ़ें- संगठन में बदलाव को लेकर केसी वेणुगोपाल से मिले कांग्रेस के 5 विधायक, बोले- प्रदेश अध्यक्ष पर आलाकमान करेगा फैसला

Last Updated : Jul 5, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.