कैथल: वकीलों द्वारा दिल्ली पुलिस पर किए गए हमले को लेकर कैथल में रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. रिटायर पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन ने 1 दिन का धरना दिया है. आपको बता दें कि पार्किंग विवाद को लेकर पुलिस और वकील के बीच विवाद हो गया था. बाद में कई खबरें आई थी कि वकीलों ने पुलिस को पीटा.
रिटायर्ड पुलिस कर्मचारियों का प्रदर्शन
रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी सतबीर ने राष्ट्रपति के नाम जिला उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा. इनका कहना है कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस वालों के साथ वकीलों द्वारा जो मारपीट की गई थी. उसकी जांच निष्पक्ष तरीके से हो और पुलिस वालों को न्याय मिले.
अगर सरकार और प्रशासन उसको न्याय नहीं दिलाता तो यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश भर में 12 तारीख को होगा, जिसमें भारत के सभी पुलिस कर्मचारी अधिकारी व उनके परिवार वकीलों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और अपने लिए न्याय की मांग करेंगे. .
ये भी जाने- हरियाणा में बिन मंत्रियों के पहली बार हुआ विधानसभा सत्र, कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?
सतबीर ने बताया कि यह घटना सरासर लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा जो देशवासियों की सुरक्षा करते हैं, उन पर ही आज अत्याचार हो रहे हैं. जो अच्छे व्यक्तित्व के वकील हैं और जज हैं वह आज भी पुलिस के समर्थन में खड़े हैं.
सरकार पर पुलिस के साथ होने का आरोप
उन्होंने कहा कि सरकार कहीं ना कहीं वकीलों का साथ दे रही है. पुलिस के साथ अन्याय कर रही है. हमारी यही मांग है कि जिन पुलिस कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई. उनको न्याय और उचित मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाए.