ETV Bharat / state

सरकारी डिपो पर बांटा जा रहा गला-सड़ा गेहूं, विधायक बोले- अधिकारी बेलगाम, DC के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र - रणधीर गोलन विधायक पूंडरी कैथल

कैथल विधायक के बाद पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन ने DC पर गंभीर आरोप (Randhir Golan accused On bureaucracy) लगाए. विधायक ने कहा कि शिकायत के बाद भी डीसी कार्रवाई नहीं करते. उन्होंने डीसी की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल को की है.

Bad wheat at Kaithal government depots
Bad wheat at Kaithal government depots
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 12:42 PM IST

कैथल: जिले के सरकारी डिपो पर लोगों को खराब गेहूं (Bad wheat at Kaithal government depots) वितरित किया जा रहा है. जिसके सेवन के ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीण इसकी शिकायक डीसी से लेकर विधायक तक कर चुके हैं, लेकिन लापरवाह अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा. ग्रामीणों का आरोप है कि डीसी विधायक के कहने के बाद लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. पूंडरी के आठ डिपो में लोगों को गला सड़ा गेहूं दिया जा रहा है.

पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कैथल के डीसी के खिलाफ पत्र लिखा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूंडरी में एकता रैली को संबोधित करते हुए विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने कैथल के अधिकारियों पर बेलगाम होने के आरोप लगाए थे. लगातार विधायकों की अनदेखी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

Bad wheat at Kaithal government depots
पूंडरी से विधायक रणधीर गोलन ने DC के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- कैथल के डीसी पर बरसे पूंडरी के विधायक, भरी सभा में जनता को दिखाया खराब गेहूं, बोले DC खाकर दिखाए

कैथल विधायक के बाद आज पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन ने DC पर मिलीभगत के आरोप (Randhir Golan accused On bureaucracy) लगाए. विधायक ने कहा कि शिकायत के बाद भी डीसी कार्रवाई नहीं करते. खराब गेहूं की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए विधायक ने DC को अल्टीमेटम दिया. मंच से ही विधायक ने कहा कि गेहूं की क्वालिटी पशुओं के खाने लायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि फूड सप्लाई विभाग गरीबों का मजाक उड़ा रहा है. मंच से ही रणधीर गोलन ने कहा कि डीसी इसे खाकर दिखाए.

कैथल: जिले के सरकारी डिपो पर लोगों को खराब गेहूं (Bad wheat at Kaithal government depots) वितरित किया जा रहा है. जिसके सेवन के ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीण इसकी शिकायक डीसी से लेकर विधायक तक कर चुके हैं, लेकिन लापरवाह अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा. ग्रामीणों का आरोप है कि डीसी विधायक के कहने के बाद लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. पूंडरी के आठ डिपो में लोगों को गला सड़ा गेहूं दिया जा रहा है.

पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कैथल के डीसी के खिलाफ पत्र लिखा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूंडरी में एकता रैली को संबोधित करते हुए विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने कैथल के अधिकारियों पर बेलगाम होने के आरोप लगाए थे. लगातार विधायकों की अनदेखी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.

Bad wheat at Kaithal government depots
पूंडरी से विधायक रणधीर गोलन ने DC के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें- कैथल के डीसी पर बरसे पूंडरी के विधायक, भरी सभा में जनता को दिखाया खराब गेहूं, बोले DC खाकर दिखाए

कैथल विधायक के बाद आज पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन ने DC पर मिलीभगत के आरोप (Randhir Golan accused On bureaucracy) लगाए. विधायक ने कहा कि शिकायत के बाद भी डीसी कार्रवाई नहीं करते. खराब गेहूं की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए विधायक ने DC को अल्टीमेटम दिया. मंच से ही विधायक ने कहा कि गेहूं की क्वालिटी पशुओं के खाने लायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि फूड सप्लाई विभाग गरीबों का मजाक उड़ा रहा है. मंच से ही रणधीर गोलन ने कहा कि डीसी इसे खाकर दिखाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.