ETV Bharat / state

'सरकार ने किसानों की आपदा को पूजीपतियों के लिए अवसर में बदला'

कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. वहीं हरियाणा में विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों ले रही है. सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा सरकार ने किसानों की आपदा को पूजीपतियों के लिए अवसर में बदला है.

randeep surjewala
randeep surjewala
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 10:33 PM IST

कैथल: कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कृषि अध्यादेशों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा कि देश के किसान, आढ़ती, मंडी मुनीम, ट्रांस्पोर्टर, मजदूर पर मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा-जजपा ने हमला बोला है.

सुरजेवाला ने कहा कि अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदों की आवाज को दबाया जा रहा है और सड़कों पर किसान-मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महामारी की आड़ में किसानों की आपदा को मुट्ठीभर पूंजीपतियों के अवसर में बदलने की सरकार की साजिश को देश का अन्नदाता कभी नहीं भूलेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की किसानों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार किसान को अपने ही खेत में मजदूर बनाकर गुलाम बनाना चाहते हैं. देश के खेत और खलिहान पर भारतीय जनता पार्टी ने अतिक्रमण और आक्रमण किया है. भाजपा गरीब, पिछड़े और अनुसूचित जाति के 30 से 40 करोड़ खेत मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रही है.

उन्होंने कहा कि भारत के भाग्यविधाता और अन्नदाता किसानों को बहुमत वाली बेरहम भाजपा सरकार ने बर्बाद किया है. बीजेपी ने मुट्ठीभर पूंजीपति दोस्तों का सपना साकार किया. देशभर में 62 करोड़ किसान-मजदूर और 250 से अधिक किसान संगठन इन कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं.

कैथल: कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कृषि अध्यादेशों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार पर हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा कि देश के किसान, आढ़ती, मंडी मुनीम, ट्रांस्पोर्टर, मजदूर पर मोदी सरकार और हरियाणा की भाजपा-जजपा ने हमला बोला है.

सुरजेवाला ने कहा कि अन्नदाता किसान की बात सुनना तो दूर, संसद में उनके नुमाईंदों की आवाज को दबाया जा रहा है और सड़कों पर किसान-मजदूरों को लाठियों से पिटवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि महामारी की आड़ में किसानों की आपदा को मुट्ठीभर पूंजीपतियों के अवसर में बदलने की सरकार की साजिश को देश का अन्नदाता कभी नहीं भूलेगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की किसानों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार किसान को अपने ही खेत में मजदूर बनाकर गुलाम बनाना चाहते हैं. देश के खेत और खलिहान पर भारतीय जनता पार्टी ने अतिक्रमण और आक्रमण किया है. भाजपा गरीब, पिछड़े और अनुसूचित जाति के 30 से 40 करोड़ खेत मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रही है.

उन्होंने कहा कि भारत के भाग्यविधाता और अन्नदाता किसानों को बहुमत वाली बेरहम भाजपा सरकार ने बर्बाद किया है. बीजेपी ने मुट्ठीभर पूंजीपति दोस्तों का सपना साकार किया. देशभर में 62 करोड़ किसान-मजदूर और 250 से अधिक किसान संगठन इन कानूनों के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी सब ऐतराज दरकिनार कर देश को बरगला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.