कैथल: पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. भारत समेत पूरे विश्व मे कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. इस बीच जिले के साथ लगते पट्टी अफगान गांव में एक घर को क्वारंटाइन किया गया है. क्वारंटाइन परिवार के दो सदस्य आज ही दुबई से लौटे है.
परिवार के सदस्यों के ब्लड सैंपल लेकर लैब में भेज दिए गए है. वहीं कैथल के सेक्टर-19 पार्ट वन में एक परिवार के चार सदस्यों को क्वारंटाइन किया गया है. इन परिवारों के सभी सदस्यों के ब्लड सैंपल लेकर लैब में भेज दिए गए है. इसके अलावा कैथल के ही मॉडल टाउन में भी एक दंपत्ति को क्वारंटाइन किया गया है.
आपको बता दें कि कुछ परिवार तीन-चार दिन पहले विदेश से कैथल में लौटे थे, जहां से उन्हें विदेश से आने के बाद सभी को घरों में कैथल प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया है. कैथल प्रशासन का ये अच्छा कदम है कि अगर कोई भी व्यक्ति विदेश से आए तो उन्हें क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया जाता है.
ये भी जानें- हरियाणा में 447 डॉक्टरों को मेडिकल ऑफिसर के रूप में नियुक्ति पत्र जारी
कैथल प्रशासन क्वार्रंटाउन किए गए लोगों के घरों के बाहर एक प्लेट लगा रखी है, जिसमें लोगों को विशेष हिदायतें दी है कि आप लोग इस घर के आस-पास ना जाए. इसमें विदेश से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. प्रशासन ने कहा कि हमने उनके ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं और दो दिन में रिपोर्ट की पुष्टि हो जाएगी, कि ये लोग कोरोना से ग्रस्त है या नहीं.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरा देश मंगलवार रात 12 बजे से 21 दिनों के लिए लॉकडाउन रहेगा. भारत में साढ़े पांच सौ से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. हरियाणा में 28 मामले सामने आ चुके है.