अंबाला: अंबाला छावनी में आज कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लगभग साढ़े 21करोड़ की लागत से बने नन्हेड़ा रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया. यहां पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज का लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया. विज ने नारियल फोड़कर पुल का उद्घाटन किया. इस दौरान पंजाब के अकाली दल नेता सुखबीर बादल पर गोली चलने के मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है. साथ ही बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है.
PWD इंजीनियर ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि ये पुल लगभग साढ़े 21लाख रुपए की लागत से बना है. इसकी लंबाई 640 मीटर है. उन्होंने बताया कि ये रंगिया मंडी और नन्हेड़ा के लोगों को शहर से जोड़ता है और ये GT रोड की कनेक्टविटी भी प्रोवाइड करता है. उन्होंने बताया कि ये पुल यहां की जनता के लिए वरदान साबित होगा.
ब्रिज बनने से 9 किमी का रास्ता बचेगा : मंत्री अनिल विज की इस सौगात के बााद अंबाला छावनी की जनता में काफी खुशी दिखाई दी. इस पुल के बनने से उनका लगभग 9 किलोमीटर का रास्ता बच जाएगा. अब उन्हें जीटी रोड पर जाने के लिए लंबा रास्ता तय नहीं करना पड़ेगा. कई बार रेलवे फाटक होने की वजह से बहुत से हादसे से हो जाते थे. बहुत से लोगों ने अपनी जान भी गवां दी थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि अंबाला छावनी पहले टुकड़ों में बंटा हुआ था, लेकिन अब एकजुट होता जा रहा है. सभी रोड एक-दूसरे से कनेक्ट हो रहे हैं. चार रेलवे फाटक पर अंडर और ओवर ब्रिज बनाने के लिए उन्होंने खुद रेल मंत्री के पास जाकर इसकी मंजूरी ली है. लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इन अंडर और ओवर ब्रिज से उन्हें काफी फायदा मिलेगा.
"बादल पर हमला गंभीर मामला" : अमृतसर दरबार साहिब में अकाली नेता सुखबीर बादल पर जानलेवा हमला होने के मामले में अनिल विज ने बयान दिया है. अनिल विज ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है, जिसको लेकर पंजाब की पुलिस इसको इन्वेस्टिगेट भी कर रही है और यह जानने भी कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हमलावर का मकसद क्या था. उसने कहा कि अच्छी बात यह है कि इस पूरे मामले में सुखबीर बादल का बचाव हो गया और हमलावर को पकड़ लिया गया है, जिस पर अभी कार्रवाई हो रही है.
"हिंदुओं को एक होना चाहिए": वहीं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान हिंदुओं का देश है और जब भी किसी बाहर वाले देश पर कोई अत्याचार होता है तो वह उम्मीद भरी निगाहों से भारत की तरफ देखता है. हिंदुओं को अब बढ़ चढ़कर एक-दूसरे का साथ देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें कौन है सुखबीर बादल पर हमला करने वाला, जा चुका है जेल और पाकिस्तान
इसे भी पढ़ें : अब ठेकेदारों पर बरसे हरियाणा के "गब्बर", कहा- तुम्हारी कुंभकरण की नींद के कारण जनता हो रही परेशान