ETV Bharat / state

मनचलों को भारी पड़ी छेड़छाड़, बीच सड़क पर छात्राओं ने जमकर धोया... कई दिनों से कर रहे थे पीछा

यमुनानगर के छछरौली में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर पिटाई की.

MISCREANTS MOLESTING SCHOOLGIRLS
छछरौली में मनचलों की पिटाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 9 hours ago

यमुनानगर: जिले के छछरौली में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर पिटाई की. जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी के बाद शाम करीब 4 बजे बस स्टैंड के नजदीक दो मनचलों की पिटाई हुई. कई दिनों से दो युवक स्कूली छात्राओं का पीछा कर रहे थे और उनके साथ छेड़छाड़ करते थे. इनसे तंग आकर छात्राओं ने अपने परिजनों को इन मनचलों के बारे में बता दिया था.

परिजनों ने दबोचकर जमकर धोया : परिजन स्कूल की छुट्टी होते ही बस स्टैंड के पास पहुंच गए. पीछे से बाइक पर सवार दो मनचले स्कूली छात्राओं को छेड़ते हुए आ रहे थे. मौका लगते ही बच्चियों के अभिभावकों ने उन्हें दबोच लिया और उनके जूते चप्पलों से जमकर पिटाई की. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने भी मनचलों की जमकर पिटाई की और स्कूली छात्राओं ने भी उन्हें जमकर धोया. इस दौरान एक मनचला भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

छछरौली में मनचलों की पिटाई (Etv Bharat)

मनचलों की पिटाई का वीडियो बनाते रहे लोग : वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने मनचलों की पिटाई की वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो चंद मिनटों मे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि कस्बे के ही 2 मनचले कई दिन से उनकी बच्चियों का पीछा कर रहे थे. महिला थाना प्रभारी बलजीत कौर ने बताया कि आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में अब मनचलों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी रख रही नजर, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की भी शुरूआत

यमुनानगर: जिले के छछरौली में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की छात्राओं और उनके परिजनों ने जमकर पिटाई की. जानकारी के मुताबिक स्कूल की छुट्टी के बाद शाम करीब 4 बजे बस स्टैंड के नजदीक दो मनचलों की पिटाई हुई. कई दिनों से दो युवक स्कूली छात्राओं का पीछा कर रहे थे और उनके साथ छेड़छाड़ करते थे. इनसे तंग आकर छात्राओं ने अपने परिजनों को इन मनचलों के बारे में बता दिया था.

परिजनों ने दबोचकर जमकर धोया : परिजन स्कूल की छुट्टी होते ही बस स्टैंड के पास पहुंच गए. पीछे से बाइक पर सवार दो मनचले स्कूली छात्राओं को छेड़ते हुए आ रहे थे. मौका लगते ही बच्चियों के अभिभावकों ने उन्हें दबोच लिया और उनके जूते चप्पलों से जमकर पिटाई की. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने भी मनचलों की जमकर पिटाई की और स्कूली छात्राओं ने भी उन्हें जमकर धोया. इस दौरान एक मनचला भागने में कामयाब रहा, जबकि दूसरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

छछरौली में मनचलों की पिटाई (Etv Bharat)

मनचलों की पिटाई का वीडियो बनाते रहे लोग : वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने मनचलों की पिटाई की वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो चंद मिनटों मे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि कस्बे के ही 2 मनचले कई दिन से उनकी बच्चियों का पीछा कर रहे थे. महिला थाना प्रभारी बलजीत कौर ने बताया कि आरोपियों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : हरियाणा में अब मनचलों की खैर नहीं, सादे कपड़ों में महिला पुलिसकर्मी रख रही नजर, ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की भी शुरूआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.