कैथल: नगर पालिका कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठ गए हैं. दरअसल कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. जिसके लिए उन्होंने नगरपरिषद कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था. लेकिन इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई.
मांगों को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं
नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव जरनैल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं है. जिसकी वजह से उन लोगों को धरने पर बैठना पड़ा. कर्मचारियों की तीन मांगें हैं.
- तीन महीने से जो वेतन नहीं मिला, पहले उसे दिया जाए
- ठेकेदारी प्रथा होने के चलते कर्मचारियों को निकाला जाता है, वो बंद हो
- रोहतक में मारे गए चार सिवरमैन को लेकर भी कर्मचारियों में रोष है