कैथल: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए पुलिस विभाग लगाताल लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील कर रहा है. कैथल में भी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ संब्जी मंडी में पहुंची और वहां मौजूद लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया.
लेकिन चौकाने वाली बात ये थी कि जागरूक करते समय खुद थाना प्रभारी नन्हीं देवी ने मास्क नहीं पहना हुआ था. वो पुलिस की गाड़ी में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बैठक माइक लोगों को जागरूक कर रही थी. उस दौरान उन्होंने मास्क ही नहीं पहना हुआ था, लेकिन गाड़ से बाहर निकलते ही मास्क पहना और लोगों को ऐहतियात बरतने की अपील की.
बता दें कि उन्होंने लोगों को आगाह किया कि सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना करने पर चालान काटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन वो खुद बिना मास्क लगाए ही अनाज सब्जी मंडी में पहुंची और काफी देर तक बिना मास्क लगाए ही लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाने लगी.
ये भी पढे़ं- सोनीपत में नियमों की उल्लंघना करने पर दुकानें होंगी सील, 20 हजार होगा जुर्माना
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने की तरफ से कहा गया है कि अगर गाड़ी में 1 से ज्यादा लोग हैं तो उनको भी मास्क लगाना जरूरी है, तो क्या ये नियम पुलिस वालों पर लागू होता है या नहीं?