ETV Bharat / state

500 एकड़ कृषि योग्य भूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन

author img

By

Published : May 30, 2019, 3:13 AM IST

नगर पालिका चीका 500 एकड़ कृषि योग्य भूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया.

जमीन ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन

कैथल: इस बोली के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.बोली उपमंडल अधिकारी और नपा सचिव सुशील कुमार की देख-रेख में संपन्न हुई.


मौके पर डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे . जानकारी देते हुए गुहला उपमंडल अधिकारी ने बताया कि आज नगर पालिका कॉन्फ्रेंस हॉल में कृषि योग्यभूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.


उन्होंने ने बताया कि ये बोली नगरपालिका चीका के द्वारा हर साल करवाई जाती हैं, जिसमे इस बोली में किसानों से 1 एकड़ भूमि को 1 साल के लिए से ठेके पर दिया जाता है. कुछ नियम व शर्ते होती और खुली बोली होती है कोई भी व्यक्ति आकर कृषि योग्य भूमि को छुड़वा सकता है.

कैथल: इस बोली के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया.बोली उपमंडल अधिकारी और नपा सचिव सुशील कुमार की देख-रेख में संपन्न हुई.


मौके पर डीएसपी गुहला प्रमोद कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे . जानकारी देते हुए गुहला उपमंडल अधिकारी ने बताया कि आज नगर पालिका कॉन्फ्रेंस हॉल में कृषि योग्यभूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया.

क्लिक कर देखें वीडियो.


उन्होंने ने बताया कि ये बोली नगरपालिका चीका के द्वारा हर साल करवाई जाती हैं, जिसमे इस बोली में किसानों से 1 एकड़ भूमि को 1 साल के लिए से ठेके पर दिया जाता है. कुछ नियम व शर्ते होती और खुली बोली होती है कोई भी व्यक्ति आकर कृषि योग्य भूमि को छुड़वा सकता है.

Intro:नगर पालिका चीका 500 एकड़ कृषि योग्य भूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का किया गया आयोजन ।
मौके पर रहा भारी पुलिस बल तैनात ।

अबकी बार एक एकड़ भूमि की बोली 1लाख 78 हज़ार के क़रीब


गुहला चीका, कैथल

चीका नगर पालिका में 500 एकड़ कृषि योग्य भूमि को लीज पर देने के लिए नपा प्रशासन द्वारा खुली बोली का आयोजन किया गया इस बोली के दौरान किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया । यह बोली उपमंडल अधिकारी और नपा सचिव सुशील कुमार की देखरेख में संपन्न हुई मौके पर डी एस पी गुहला प्रमोद कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे । जानकारी देते हुए गुहला उपमंडल अधिकारी ने बताया कि आज नगर पालिका कॉन्फ्रेंस हॉल में कृषि योग्यभूमि को ठेके पर देने के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया । उन्होंने ने बताया कि यह बोली नगरपालिका चीका के द्वारा हर साल करवाई जाती हैं जिसमे इस बोली में किसानों से 1 एकड़ भूमि को 1 साल के लिए से ठेके पर दिया जाता है कुछ नियम व शर्ते होती और खुली बोली होती है कोई भी व्यक्ति आकर कृषि योग्य भूमि को छुड़वा सकता है ।

इस दौरान नगर पालिका सचिव ने बताया कि नगर पालिका चीका के पास लगभग 500 एकड़ कृषि योग्य भूमि है पर खुली बोली करवाई गई है जिसको हर साल ठेके पर पर दिया जाता है जिसमे सलीमपुर के 58 प्लाट और 89 प्लाट चीका के शामिल हैं जिसमे 95 % कृषि योग्य भूमि पर बोली की गई हैं लगभग450 एकड़ भूमि पर बोली हो चुकी है ।
उसके लिए किसानों को पहले ₹10000 सिक्योरिटी के रूप में जमा करवाया जाता है जिसके लिए किसान को 1 साल के लिए प्रति एकड़ ₹23000 रुपए जमा करने होते है इस दौरान जिस भी किसान ने अपनी सिक्योरटी राशि जमा की है वह बोली दे सकता है जमा करने के बाद उन्हें एक स्लिप दी जाती है जिससे वह किसी भी जमीन पर सरकारी रेट के हिसाब से बोली दे सकता है । इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी भी कृषि योग्य भूमि पर हाई कोर्ट जा निजी कोर्ट द्वारा कोई केस या स्टे लिया गया है तो नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई भी किसी भी तरह की बोली नहीं दी गई ।

इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया बोली के दौरान कुछ छुटपुट घटनाएं आपसी बहस की भी देखने को मिली लेकिन पुलिस प्रशासन और अधिकारियों की सूझबूझ से बोली में मौजूद किसानों को शांत किया गया । इस दौरान बोल कर रहे किसानों में एक दूसरों को पढ़ने की हॉट भी लगी रही जिसमें 1 एकड़ जमीन को साल भर के ठेके के लिए एक लाख 78 हजार रुपए की किसान द्वारा बोली लगाई गई जो कि अब तक की सबसे ऊपर की बोली 1 एकड़ जमीन पर दर्ज की गई ।Body:अबकी बार एक एकड़ भूमि की बोली 1लाख 78 हज़ार के क़रीब
Conclusion:feed 3 file _ gch_ file khuli boli NPA CHEEKA

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.