कैथल: जननायक जनता पार्टी की नेता और डबवाली की विधायकनैना चौटाला बुधवार को गांव नोच में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने वहां हजारों की संख्या में आई महिलाओं को संबोधित किया.
कार्यक्रम में बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि हम बेरोजगारी, शिक्षा और सुरक्षा जैसे 3 मुद्दों को लेकर चल रहे हैं. साथ ही कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है. 12 मई को लोकसभा चुनाव में महिलाएं जेजेपी के पक्ष में मतदान करें.
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सबसे आगे है चाहे वह खेल क्षेत्र हो, मतदाता सूची में 50 प्रतिशत भागीदारी महिलाओं की है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जेजेपी जो भी उम्मीदवार उतारेगी जनता उस पर ही अपनी मुहर लगाये. उन्होंने कहा कि भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को साढ़े 4 साल हो गए पर महिलाएं सुरक्षित नहीं है.