नई दिल्ली: जियो की ओर से नए-नए प्लान लाए जाते हैं. इससे यूजर्स को काफी फायदा मिलता है. आज हम आपको कुछ ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. साथ ही हम आपको बताएंगे कि इन प्लान से आप कैसे फायदा उठा सकते हैं. जियो ने इस साल रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी. यही वजह थी कि कई यूजर्स ने जियो को छोड़ दिया. लेकिन अब कुछ ऐसे प्लान वापस लाने पर विचार किया जा रहा है जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं.
जियो 899 रिचार्ज प्लान
जियो के 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें कई सुविधाएं हैं. यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है. साथ ही फ्री कॉलिंग का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है. यूजर्स को हाई-स्पीड 2GB डेली डेटा भी मिलेगा. इस हिसाब से यूजर्स को कुल 180GB डेटा मिलता है. जियो की ओर से यूजर्स को 20GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है. इसमें यूजर्स को कुल 200GB तक डेटा मिल रहा है.
एंटरटेनमेंट और क्लाउड स्टोरेज पैक
सब्सक्राइबर्स को जियो एंटरटेनमेंट ऐप और सर्विस दी जा रही है. इसमें जियो सिनेमा, जियो टीवी, जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है. क्लाउड में स्टोरेज ऑप्शन मिलता है जबकि टीवी पर लाइव टीवी चैनल और कंटेंट मिलते हैं. सिनेमा पर आप मूवी, वेब सीरीज और शो देख सकते हैं.
किस यूजर्स के लिए यह पहली पसंद हो सकती है
जो यूजर्स कम कीमत में शानदार प्लान की तलाश कर रहे हैं, वे इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि 900 रुपये से कम में आपको कॉलिंग, डेटा और कंटेंट का एक्सेस दिया जा रहा है. यही वजह है कि यह यूजर्स के लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है. यह आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.