कैथल: दुकानदार से 15 लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में सीआईए-1 पुलिस ने बिन्नी गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि कुख्यात आरोपी बिन्नी निवासी कलायत और उसका साथी राजेश निवासी बात्ता पहले से ही पुलिस रिमांड पर है. पुलिस चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 23 फरवरी तक रिमांड पर लिया है.
ये भी पढ़ें:कैथल: रंगदारी न देने पर व्यापारी पर बदमाशों ने चलाई गोली
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बा कलायत स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान के मालिक पर दिनांक 16 फरवरी के दिन एक कार में सवार होकर आए अज्ञात आरोपियों द्वारा जान से मारने की नीयत से गोली दागी गई थी. जिसमें वह बाल-बाल बच गया, पीड़ित की शिकायत पर थाना कलायत में दर्ज मामले के अनुसार इससे पहले आरोपी उसके पास फोन करके एक व्यक्ति द्वारा खुद को प्रवीन उर्फ बिन्नी गिरोह का सदस्य राजु निवासी बात्ता बताकर 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: दिल्ली पुलिस के पूर्व जवान से मांगी गई 25 लाख की रंगदारी
उन्होंने बताया कि शिकायत कर्ता ने पुलिस को जानकारी दी कि रंगदारी मांगने से पहले गिरोह से जुड़ा एक व्यक्ति जेल में बंद कुख्यात आरोपी बिन्नी को देने के लिए दुकानदार को धमकी देकर दो बार कपड़े भी ले जा चुका था. पुलिस द्वारा न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाकर आरोपी प्रवीन उर्फ बिन्नी और राजेश उर्फ राजु को नियमानुसार से गिरफ्तार करके दोनों आरोपियों को 18 फरवरी को न्यायालय से 23 फरवरी तक 5 दिन का पुलिस रिमांड पर लिया गया था.
ये भी पढ़ें:सोनीपत: रंगदारी मांगने को लेकर दो आरोपियों को पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लिया
एसपी ने बताया कि मामले की संगीनता को देखते हुए डीएसपी कलायत सुनील कुमार के नेतृत्व में सीआईए-1 पुलिस के सुपूर्द करके आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए गये थे. सीआईए द्वारा संदेश प्राप्त करने वाले आरोपी और बिन्नी के लिए कलायत रेडीमेड दुकानदार से कपड़े ले जाने वाले आरोपी सहित गिरोह के दोनों सदस्य गिरफतार कर लिए गये. गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश कर 23फरवरी तक रिमांड पर लिया गया हैं.