ETV Bharat / state

कैथल: आर्मी कैंटीन में बेची जा रही थी आम पब्लिक को शराब, एक्साइज विभाग ने मारा छापा

गुरुवार को एक्साइज विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने आर्मी कैंटीन के सेल्समैन को पकड़ लिया है. जो आम पब्लिक को अवैध तरीके से शराब बेच रहा था

आर्मी कैंटीन, कैथल
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 10:16 PM IST

कैथल: एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कैथल की आर्मी कैंटीन में आम लोगों को शराब बेचते हुए कैंटीन के सेल्समैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

आर्मी कैंटीन में बेची जा रही थी आम पब्लिक को शराब

बता दें कि नियमानुसार आर्मी कैंटीन से केवल आर्मी, एक्स आर्मी सर्विसमैन और उनके परिवार के सदस्य ही कार्ड पर शराब ले सकते हैं. कैंटीन में शराब ठेके से काफी सस्ती मिलती है, क्योंकि कैंटीन में मिलने वाली शराब एक्साइज ड्यूटी फ्री होती है.

गुरुवार को ठेकेदार और एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को कैंटीन में शराब लेने के लिए भेजा. व्यक्ति ने सेल्समैन से कहा कि उसे शराब की 4 बोतलें चाहिए. सेल्समैन ने 4 हजार रुपए लेकर उस व्यक्ति को 4 बोतलें दे दी. जबकि उस व्यक्ति के पास कोई भी आर्मी मैन का कार्ड नहीं था.

इशारा मिलते ही एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शराब की बोतलें अपने कब्जे में ले ली और सेल्समैन की जेब से 500-500 रुपए के 8 नोट बरामद कर लिए. सेल्समैन से जब कोई बिल या कार्ड के बारे में पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद एक्साइज विभाग के डीईटीसी और इंस्पेक्टर ने शराब की बोतलों को जब्त करके उसका चालान किया.

वहीं इस मामले में ठेकेदार धर्मपाल ने कहा कि उन्होंने कैथल शहर में करीब 65 करोड़ रुपए सरकार को एक्साइज ड्यूटी देकर ठेके लिए हुए हैं, लेकिन उनकी सेल कम हो रही है. कारण यही है कि शहर में आर्मी कैंटीन की सेल बढ़ रही है.

कैथल: एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने कैथल की आर्मी कैंटीन में आम लोगों को शराब बेचते हुए कैंटीन के सेल्समैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

आर्मी कैंटीन में बेची जा रही थी आम पब्लिक को शराब

बता दें कि नियमानुसार आर्मी कैंटीन से केवल आर्मी, एक्स आर्मी सर्विसमैन और उनके परिवार के सदस्य ही कार्ड पर शराब ले सकते हैं. कैंटीन में शराब ठेके से काफी सस्ती मिलती है, क्योंकि कैंटीन में मिलने वाली शराब एक्साइज ड्यूटी फ्री होती है.

गुरुवार को ठेकेदार और एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को कैंटीन में शराब लेने के लिए भेजा. व्यक्ति ने सेल्समैन से कहा कि उसे शराब की 4 बोतलें चाहिए. सेल्समैन ने 4 हजार रुपए लेकर उस व्यक्ति को 4 बोतलें दे दी. जबकि उस व्यक्ति के पास कोई भी आर्मी मैन का कार्ड नहीं था.

इशारा मिलते ही एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शराब की बोतलें अपने कब्जे में ले ली और सेल्समैन की जेब से 500-500 रुपए के 8 नोट बरामद कर लिए. सेल्समैन से जब कोई बिल या कार्ड के बारे में पूछा गया तो वो कोई जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद एक्साइज विभाग के डीईटीसी और इंस्पेक्टर ने शराब की बोतलों को जब्त करके उसका चालान किया.

वहीं इस मामले में ठेकेदार धर्मपाल ने कहा कि उन्होंने कैथल शहर में करीब 65 करोड़ रुपए सरकार को एक्साइज ड्यूटी देकर ठेके लिए हुए हैं, लेकिन उनकी सेल कम हो रही है. कारण यही है कि शहर में आर्मी कैंटीन की सेल बढ़ रही है.

Intro:कैंटीन में बेची जा रही थी आम पब्लिक को शराब

1500 की बोतल 1000 रुपए में बेचते कैंटीन सेल्समैन पकड़ा
-एक्साइज विभाग ने छापा मारकर मामले को पकड़ा
-कैंटीन से सिर्फ आर्मी एवं एक्स-सर्विसमैन ही ले सकते हैं शराबBody:
कैथल : एक्साइज विभाग के अधिकारियों द्वारा कैथल की आर्मी कैंटीन में आम लोगों को शराब बेचते हुए कैंटीन के सेल्समैन को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि नियमानुसार आर्मी कैंटीन से केवल आर्मी, एक्स आर्मी सर्विसमैन एवं उनके परिवार के सदस्य ही कार्ड पर शराब ले सकता है। कैंटीन में शराब ठेके से काफी सस्ती मिलती है। क्योंकि कैंटीन में मिलने वाली शराब एक्साइज ड्यूटी फ्री होती है। 
कैथल शहर के अधिकृत ठेकेदार को सूचना मिली थी कि आर्मी कैंटीन में बिना कार्ड के ही आम लोगों को शराब बेची जा रही है। इस पर वीरवार को ठेकेदार एवं एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने एक व्यक्ति को कैंटीन में शराब लेने के लिए भेजा। एक्त व्यक्ति ने सेल्समैन से कहा कि उसे ओल्ड स्मैगलर ब्रान्ड की 4 बोतलें चाहिए। सेल्समैन ने 4 हजार रुपए लेकर उस व्यक्ति 4 बोतलें दे दी। जबकि उस व्यक्ति पर कोई भी आर्मीमैन का कार्ड भी नहीं था। इसारा मिलते ही एक्साइज विभाग के अधिकारियों ने शराब की बोतलें अपने कब्जे में ले ली और सेल्समैन की जेब से 500-500 रुपए के 8 नोट बरामद कर लिए। सेल्समैन से जब कोई बिल या कार्ड के बारे में पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद एक्साइज विभाग के डी.ई.टी.सी. एवं इंस्पैक्टर ने शराब की बोतलों को जब्त करके उसका चालान किया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है। 
कैंटीन में ओल्ड स्मैगलर की बोतल 800 रुपए में मिलती है और शहर के ठेकों पर 1500 रुपए में। लेकिन कैंटीन का सेल्समैन ने 

यह बोतलें 1000 रुपए के हिसाब से बेच रहा था। इस प्रकार सेल्समैन को 4 बोतल बेचने पर 800 रुपए की बचत हो रही थी। गौरतलब है कि इससे पहले भी आर्मी कैंटीन से इस प्रकार अवैध रूप से बाहर शराब बेजे जाने के मामले सामने आए थे। जिस पर सेल्समैन एवं मैनेजर पर उच्चाधिकारियों ने कार्रवाई की थी। 
उधर ठेकेदार धर्मपाल ने कहा कि उन्होंने कैथल शहर में करीब 65 करोड़ रुपए सरकार को एक्साइज ड्यूटी देकर ठेके लिए हुए हैं, लेकिन उनकी सेल कम हो रही है। कारण यही है कि शहर में आर्मी कैंटीन की सेल बढ़ रही है। कैंटीन केवल आर्मी मैन एवं एक्ससर्विस मैन की सुविधा के लिए है, लेकिन यहां आम आदमियों को बिना कार्ड के ही कुछ रुपयों के लालच में शराब बेची जा रही है और उनका प्रतिदिन लाखों रुपए का नुक्सान हो रहा है। 


Conclusion:बाइट- धर्मपाल, ठेकेदार
बाइट-डी.एस. माथुर, डी.ई.टी.सी., कैथल
बाइट- कुलदीप, शराब खरीददार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.