कैथल: सीआईए-1 पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लाखों रुपये और 6 चोरी की हुई बाइक बरामद की हैं. चोर के दूसरे साथी की भी पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दूससे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
वहीं पकड़े गए चोर को पुलिस ने वीरवार को जिला अदालत में पेश किया. जिला अदालत में मामले पर सुनवाई करते हुए चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया कि सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप सिंह की अगुवाई में हेड कांस्टेबल तरसेम कुमार की टीम ने नाकेबंदी के दौरान इस बाइक चोर के पकड़ने में सफलता हासिल की.
नाकेबंदी पर पुलिस ने बाइक पर आ रहे 26 साल के युवक हरमनदीप उर्फ हैरी निवासी उमेदपुर को जांच के लिए रुकवाया. जांच में पता चला कि बाइक बिट्टू निवासी चीका की है. जिसकी शिकायत 25 नवंबर 2019 को सिविल थाना में दर्ज करवाई गई थी. जब पुलिस ने बाइक चोर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बाइक चुराने की वारदात को कबूल किया.
ये भी पढ़ें- बराड़ा में बेखौफ बदमाश! दिनदहाड़े ज्वैलरी शॉप से 90 लाख की लूट
इसके अलावा जगदीप निवासी हाबड़ी ने भी पुलिस को 23 जुलाई 2019 में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसे बाइक चोर ने कैथल के सामान्य अस्पताल के बाहर से चुराया था. पुलिस ने आरोपी के पास से वो बाइक भी बरामद कर ली है. फिलहाल बाइक चोर न्यायिक हिरासत में है. पुलिस का दावा है कि इसके बाकि साथियों का पता भी जल्द लगाया जाएगा और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.