कैथल: सिरटा रोड महादेव कॉलोनी में दो कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखे हुए हैं. आज भी कैथल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिरटा रोड मदरसे के पास रहने वाले सुलेमान का रिकॉर्ड भी खंगाला.
स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि सुलेमान पहले वाले कोरोना संक्रमित व्यक्ति सफी मोहब्बत के संपर्क में आया था. इसी सूचना पर जानकारी के लिए सुलेमान से स्वास्थ्य विभाग की टीम पूछताछ के लिए उसके घर पर पहुंची.
बता दें कि इस क्षेत्र में पहले ही दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके कारण इस क्षेत्र को सील कर दिया गया था, लेकिन कैथल प्रशासन ऐसे लोगों की पहचान कर रहा है जो इन लोगों के संपर्क में आए थे या निजामुद्दीन जमात से संपर्क वाले व्यक्ति थे.
प्रशासन पूरी तरह से शहर में निगरानी कर रहा है और जो लोग इनके संपर्क में आए हैं उनकी हिस्ट्री भी निकाल रहे हैं और उनको क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है. इसी के चलते कैथल स्वास्थ्य विभाग की टीम को जो जानकारी विभागीय खुफिया एजेंसी से मिलती है उस आधार पर ही उस व्यक्ति से पूछताछ की जाती है.
स्वास्थ्य विभाग कैथल के अधिकारी सुशील मेहरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें इंटेलिजेंस से इस व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी कि ये व्यक्ति कैथल में पहला कोरोना पॉजिटिव केस के संपर्क में आया था. उसी की पूछताछ के लिए हम यहां पर आए हैं. हम ऐसे लोगों की जांच कर रहे हैं और पूरी तरह से पूछताछ की जा रही है कि ये किन हालातों में और कैसे उनके संपर्क में आए.