ETV Bharat / state

कैथलः अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल, मजदूरों पर पड़ रही दोहरी मार - मजदूरों पर दोहरी मार कैथल

अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल और किसानों की गेहं की खरीद ना हो पाने के चलते मजदूरों को भी काम नहीं मिल पा रहा है. मजदूर रोज मंडी में आ रहे हैं और पूरा दिन ऐसे ही बिताकर वापस चले जा रहे हैं.

Kaithal Adhati Strike in Grain Market, Double hit on workers
Kaithal Adhati Strike in Grain Market, Double hit on workers
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 3:23 PM IST

कैथलः प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू होने के दूसरे दिन भी कैथल की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है. क्योंकि कैथल जिले के सभी आढ़ती हड़ताल पर हैं. आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने गेहूं खरीद के लिए जो नीति बनाई है, वो उनके हित में नहीं है. इसलिए वो इसका विरोध कर रहे हैं.

मजदूरों पर दोहरी मार

लेकिन सरकार और आढ़ती दोनों की आपसी टकराव में किसान और मजदूर पिस रहे है. क्योंकि किसानों का गेहूं बिक नहीं रहा है और जो मजदूर काम की तलाश में हर रोज अपने गांव से अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं, उनका पूरा दिन खराब हो जा रहा है.

कैथलः अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल, मजदूरों पर पड़ रही दोहरी मार

मजदूरों को अपने आने जाने का किराया भी घर से ही लगाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान गरीब तबका और मजदूर वर्ग वैसे ही खाने के लिए तरस रहा है और ऊपर से गांव से मंडी आने जाने में हो रहे खर्च के चलते उन पर दोहरी मार पड़ रही है. अब देखना यह होगा कि हड़ताल कब खुलती है और यह लोग कब अपनी मजदूरी कर पाते हैं.

खाली बैठकर वापस जा रहे मजदूर

मजदूरों का कहना है कि वो हर रोज अपने घरों से पैसे लगाकर मंडी में आते हैं और यहां हम सारा दिन खाली बैठे रहते हैं. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि एक तो उनको मजदूरी नहीं मिल रही है और लॉकडाउन के दौरान जो बचे-खुचे पैसे हैं वो भी खर्च जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- कैथलः गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी हड़लात पर आढ़ती

कैथलः प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू होने के दूसरे दिन भी कैथल की अनाज मंडी में गेहूं की खरीद नहीं हो रही है. क्योंकि कैथल जिले के सभी आढ़ती हड़ताल पर हैं. आढ़तियों का कहना है कि सरकार ने गेहूं खरीद के लिए जो नीति बनाई है, वो उनके हित में नहीं है. इसलिए वो इसका विरोध कर रहे हैं.

मजदूरों पर दोहरी मार

लेकिन सरकार और आढ़ती दोनों की आपसी टकराव में किसान और मजदूर पिस रहे है. क्योंकि किसानों का गेहूं बिक नहीं रहा है और जो मजदूर काम की तलाश में हर रोज अपने गांव से अनाज मंडी में पहुंच रहे हैं, उनका पूरा दिन खराब हो जा रहा है.

कैथलः अनाज मंडी में आढ़तियों की हड़ताल, मजदूरों पर पड़ रही दोहरी मार

मजदूरों को अपने आने जाने का किराया भी घर से ही लगाना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान गरीब तबका और मजदूर वर्ग वैसे ही खाने के लिए तरस रहा है और ऊपर से गांव से मंडी आने जाने में हो रहे खर्च के चलते उन पर दोहरी मार पड़ रही है. अब देखना यह होगा कि हड़ताल कब खुलती है और यह लोग कब अपनी मजदूरी कर पाते हैं.

खाली बैठकर वापस जा रहे मजदूर

मजदूरों का कहना है कि वो हर रोज अपने घरों से पैसे लगाकर मंडी में आते हैं और यहां हम सारा दिन खाली बैठे रहते हैं. जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि एक तो उनको मजदूरी नहीं मिल रही है और लॉकडाउन के दौरान जो बचे-खुचे पैसे हैं वो भी खर्च जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः- कैथलः गेहूं खरीद के दूसरे दिन भी हड़लात पर आढ़ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.