कैथल: सीआईए-टू पुलिस द्वारा दोपहर के समय नाकाबंदी के दौरान बलवंती मोड़ क्योडक से एक अंतरराज्यीय अफीम तस्कर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार नशा तस्कर के पास से 6 लाख रुपये की 2 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई है.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने ने बताया कि सीआईए-टू की टीम द्वारा दोपहर के समय गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने के बाद बलवंती मोड़ क्योडक पर नाकाबंदी की गई. जहां पर कुछ देर बाद कैथल से पेहवा साइड जा रही एक संदिग्ध बाइक को रुकने का संकेत किया गया, तो चालक द्वारा वापस भागने के प्रयास किया गया.
इसी दौरान सीआईए-टू पुलिस द्वारा संदिग्ध सुरेंद्र यादव निवासी मैराग झारखंड को काबू कर लिया गया. पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो मोटरसाइकिल की सीट के नीचे एयर क्लीनर के अंदर एक पॉलिथीन लिफाफे में छिपाई गई 2 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसका अनुमानित मूल्य करीब 6 लाख रुपये आंका गया है.
तस्कर पेहवा करता था सप्लाई
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि ये अफीम वो गुरुदेव कॉलोनी पेहवा निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोरु के पास स्पलाई करने के लिए लाया था. आरोपी ने बताया कि वो इससे पहले भी गुरप्रीत के पास कई बार अफीम स्पलाई कर चुका है. जिसे वो आगे तस्कर और नशेड़ियों को बेचने का धंधा करता है.
एसपी ने बताया कि एएसआई दलशेर की टीम द्वारा तुरंत पेहवा में दबिश देते हुए आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने कबूला कि वो अपने कई साथियों से पैसे लेकर झारखंड से अफीम मंगवाकर उपलब्ध करवाता है.
रैकेट से जुड़े तस्करों की गिरफ्तारी औरथ ड्रगमनी की बरामदगी सहित व्यापक पूछताछ के लिए आरोपी गुरप्रीत का सोमवार को न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है. जबकि अदालत के आदेशानुसार आरोपी सुरेंद्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में 'बच्चा गैंग' का आतंक, दुकान में घुसकर चुराया पैसों से भरा बैग