ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल में सुविधाओं का टोटा, उमस भरी गर्मी में पीने के पानी को तरसे छात्र, छात्राओं के लिए नहीं वॉशरूम की सुविधा

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 8:48 AM IST

स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कैथल में स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस लाइन में रिहर्सल कर रहे हैं. उनकी सुविधा के लिए स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए.

independence day rehearsal in kaithal
independence day rehearsal in kaithal

कैथल: इस साल 15 अगस्त को देश 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. जिसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कैथल में स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस लाइन में तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुविधा के लिए स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए. रिहर्सल करने आए स्कूल के बच्चों के लिए ग्राउंड में ना तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था थी और ना ही लड़कियों के लिए अलग से शौचालय.

ये भी पढ़ें- Kaithal Crime News: कैथल में कोच पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बाने और निजी फोटो मांगने के आरोप

गर्मी और उमस की वजह से छात्रों को रिहर्सल करने में काफी परेशानी हुई. छात्र स्कूल से जो पानी की बोतल भरकर लाए थे. उसी में से ही उन्हें अपनी प्यास बुझानी पड़ी. रिहर्सल करने आई छात्राओं ने कहा कि यहां ना तो पीने के लिए पानी है और ना ही शौचालय की कोई सुविधा. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बता कि कैथल की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम तय किया गया है. जिसकी तैयारी के लिए सैकड़ों बच्चे रिहर्सल कर रहे हैं.

हम सुबह से रिहर्सल करने ग्राउंड पर आए हुए हैं, लेकिन यहां कहीं भी पीने के पानी की सुविधा नहीं है. हमारे लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. जिसकी वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है.- रिहर्सल करने आई छात्राएं

इस बारे में जब कैथल डीसी जगदीश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. उन्होंने एक्शन पब्लिक हेल्थ को छात्र-छात्राओं के लिए सभी सुविधाओं की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगे से बच्चों को कोई भी परेशानी नहीं आएगी.

कैथल: इस साल 15 अगस्त को देश 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. जिसको लेकर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. कैथल में स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस लाइन में तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुविधा के लिए स्कूल प्रशासन और जिला प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए. रिहर्सल करने आए स्कूल के बच्चों के लिए ग्राउंड में ना तो पीने के लिए पानी की व्यवस्था थी और ना ही लड़कियों के लिए अलग से शौचालय.

ये भी पढ़ें- Kaithal Crime News: कैथल में कोच पर यौन उत्पीड़न का एक और मामला दर्ज, शारीरिक संबंध बाने और निजी फोटो मांगने के आरोप

गर्मी और उमस की वजह से छात्रों को रिहर्सल करने में काफी परेशानी हुई. छात्र स्कूल से जो पानी की बोतल भरकर लाए थे. उसी में से ही उन्हें अपनी प्यास बुझानी पड़ी. रिहर्सल करने आई छात्राओं ने कहा कि यहां ना तो पीने के लिए पानी है और ना ही शौचालय की कोई सुविधा. जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है. बता कि कैथल की पुलिस लाइन में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम तय किया गया है. जिसकी तैयारी के लिए सैकड़ों बच्चे रिहर्सल कर रहे हैं.

हम सुबह से रिहर्सल करने ग्राउंड पर आए हुए हैं, लेकिन यहां कहीं भी पीने के पानी की सुविधा नहीं है. हमारे लिए शौचालय तक की सुविधा नहीं है. जिसकी वजह से हमें काफी परेशानी हो रही है.- रिहर्सल करने आई छात्राएं

इस बारे में जब कैथल डीसी जगदीश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और कहा कि मामला उनके संज्ञान में आ गया है. उन्होंने एक्शन पब्लिक हेल्थ को छात्र-छात्राओं के लिए सभी सुविधाओं की उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगे से बच्चों को कोई भी परेशानी नहीं आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.